# एस्तेर, हदस्सा ## तथ्य: एस्तेर एक यहूदी स्त्री थी, यहूदी जब बेबीलोन की बन्धुआई में ही थे तब वह फारस साम्राज्य की रानी बनी थी। एस्तेर उसका फारसी नाम था जबकि उसका इब्रानी नाम हदस्सा था। * एस्तेर की पुस्तक में एस्तेर का फारसी राजा क्षयर्ष की पत्नी बनना और उसके माध्यम से परमेश्वर द्वारा यहूदियों की सुरक्षा का वृत्तान्त लिखा है। एस्तेर एक अनाथ बालिका थी जिसे उसके रिश्ते के भाई मोर्दकै ने पाल पोस कर बड़ा किया था। * अपने इस अभिभावक की आज्ञा मानने से उसे परमेश्वर की आज्ञा मानने में सहायता मिली थी। * एस्तेर ने परमेश्वर की आज्ञा मानी और अपने लोगों को अर्थात यहूदियों को बचाने के लिए जान की जोखिम उठाई थी। * एस्तेर की कहानी इतिहास की घटनाओं पर परमेश्वर के सर्वोच्च नियंत्रण का वरन विशेष करके उसकी प्रजा की सुरक्षा और उसकी आज्ञा माननेवालों के माध्यम से उसके कार्यों का उदहारण है। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद](rc://hi/ta/man/translate/translate-names)) (यह भी देखें: [क्षयर्ष](../names/ahasuerus.md), [बाबेल](../names/babylon.md), [मोर्दकै](../names/mordecai.md), [फारस](../names/persia.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: * [एस्तेर 02:7](rc://hi/tn/help/est/02/07) * [एस्तेर 02:15](rc://hi/tn/help/est/02/15) * [एस्तेर 07:01](rc://hi/tn/help/est/07/01) * [एस्तेर 08:02](rc://hi /tn/help/est/08/02) ## शब्द तथ्य: * स्ट्रोंग्स: H635