# हन्ना ## तथ्य: हन्ना दस वर्ष तक यरूशलेम में यहूदियों का महायाजक रहा था लगभग सन् 6-15 तक। उसके बाद रोमी सरकार ने उसे हटा दिया था परन्तु वह यहूदियों का एक प्रभावी अगुवा बना रहा। * हन्ना यीशु के सेवाकाल में अधिकृत महायाजक कैफा का ससुर था। * जब यीशु को बंदी बनाया गया था, तब हन्ना का दामाद,कैफा अधिकृत महायाजक था| तथापि, हन्ना को भी महायाजक कहा गया है क्योंकि वह निवर्तमान महायाजक था और मनुष्यों पर उसका वर्चस्व और अधिकार तब भी था| * महायाजक सेवानिवृत्त होकर भी महायाजक ही कहलाते थे, अतः कैफा और अन्यों के सेवाकाल में भी उसे महायाजक ही कहा जाता था। * यहूदी अगुओं के समक्ष अभियोग के समय यीशु को वाद-प्रतिवाद के लिए पहले हन्ना के पास लाया गया था। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://hi/ta/man/translate/translate-names)) (यह भी देखें: [महा-याजक](../kt/highpriest.md), [याजक](../kt/priest.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: * [प्रे.का. 4:5-7](rc://hi/tn/help/act/04/05) * [यूहन्ना 18:22-24](rc://hi/tn/help/jhn/18/22) * [लूका 3:2](rc://hi/tn/help/luk/03/02) ## शब्द तथ्य: * स्ट्रोंग्स: G04520