# ऐ ## तथ्य: पुराने नियम के युग में ऐ एक कनानी नगर था, जो बेतेल के निकट दक्षिण में था और यरीहो से उत्तर पश्चिम में 8 कि.मी. दूर था। * यरीहो को जीत लेने के बाद यहोशू ने इस्राएलियों को लेकर ऐ नगर पर आक्रमण किया। परन्तु इस्राएली आसानी से पराजित हुए क्योंकि परमेश्वर उनसे प्रसन्न नहीं था। * आकान नामक एक इस्राएली पुरूष ने यरीहो की लूट में से कुछ सामान चुराकर रख लिया था, परमेश्वर ने आज्ञा दी कि वह और उसका परिवार घात किया जाए। तब परमेश्वर ने ऐ नगर को पराजित करने में इस्राएल की सहायता की थी। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://en/ta/man/translate/translate-names)) (यह भी देखें: [बेतेल](../names/bethel.md), [यरीहो](../names/jericho.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: * [एज्रा 2:27-30](rc://hi/tn/help/ezr/02/27) * [उत्पत्ति 12:8-9](rc://hi/tn/help/gen/12/08) * [उत्पत्ति 13:3-4](rc://hi/tn/help/gen/13/03) * [यहोशू 7:3](rc://hi/tn/help/jos/07/03) * [यहोशू 08:12](rc://hi/tn/help/jos/08/12) ## शब्द तथ्य: * Strong's: H5857