# अदोनिय्याह # ## परिभाषा: ## अदोनिय्याह राजा दाऊद का चौथा पुत्र था * अपने भाई अबशालोम और अम्मोन की मृत्यु के बाद अदोनिय्याह ने इस्राएल का राजा बनने का प्रयास किया। * परन्तु परमेश्वर ने राजा दाऊद का सिंहासन सुलैमान को देने की प्रतिज्ञा की थी, अतः अदोनिय्याह की योजना विफल हुई और सुलैमान राजा बना। * अदोनिय्याह ने दूसरी बार राजा बनने का प्रयास किया तो सुलैमान ने उसे मरवा दिया। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://en/ta/man/translate/translate-names)) (यह भी देखें: [दाऊद](../names/david.md), [सुलैमान](../names/solomon.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: G138