# ताड़ना, अनुशासन, आत्म-अनुशासन, आत्म संयम ## परिभाषा: ## “ताड़ना” नैतिक आचरण के लिए मार्गदर्शक सिद्धान्तों के पालन का प्रशिक्षण। * माता-पिता नैतिकता के मार्गदर्शन और निर्देशनों द्वारा अपनी सन्तानों का अनुशासन करते है और उनका पालन करना सिखाते हैं। * इसी प्रकार परमेश्वर अपनी सन्तान की ताड़ना (अनुशासन) करता है कि तुम्हें जीवन में अच्छे आत्मिक फल लाने में सहायता मिले जैसे, आनन्द, प्रेम और धीरज। * “ताड़ना में निर्देशक होते हैं कि परमेश्वर को प्रसन्न करनेवाला जीवन कैसे जीएं तथा परमेश्वर विरोधी आचरण के लिए दण्ड भी दिया जाता है। * आत्म संयम जीवन में नैतिक एवं आत्मिक सिद्धान्तों को अपनाने की प्रक्रिया है। ## अनुवाद के सुझाव: ## * प्रकरण के अनुवाद “ताड़ना” का अनुवाद “प्रशिक्षण एवं निर्देशन” या “नैतिक निर्देशन” या “गलत का दण्ड” हो सकता है। * “ताड़ना” संज्ञा शब्द का अनुवाद नैतिकता का प्रशिक्षण” या “दण्ड” या “नैतिकता का सुधार” या “सदाचार का मार्गदर्शन एक निर्देशन हो सकता है।” ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [इफिसियों 06:4](rc://en/tn/help/eph/06/04) * [इब्रानियों 12:4-6](rc://en/tn/help/heb/12/04) * [नीतिवचन 19:17-18](rc://en/tn/help/pro/19/17) * [नीतिवचन 23:13-14](rc://en/tn/help/pro/23/13) ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H4148, G1468