diff --git a/bible/kt/ransom.md b/bible/kt/ransom.md index b346bb0..71ad0a5 100644 --- a/bible/kt/ransom.md +++ b/bible/kt/ransom.md @@ -2,7 +2,7 @@ ## परिभाषा: ## -“छुटकारे के लिये” अर्थात् बन्दी की मुक्ति के लिए मांगी गई धन-राशि या अन्य कोई भुगतान। +"फिरौती" शब्द का अर्थ उस धन या अन्य भुगतान से है जो बंदी बनाए गए व्यक्ति की रिहाई के लिए मांगा या भुगतान किया जाता है। * क्रिया शब्द "छुटकारे का" दाम देना, किसी बन्दी, दास या कारावास में रखे हुए मनुष्य के लिए धनराशि देना या बचाने के लिए किसी काम को आत्म-त्याग के साथ करना। “पुनः खरीद लेना” “मुक्ति कराने” जैसा ही है। * यीशु ने स्वयं को छुटकारे के मूल्य स्वरूप करने दिया कि मनुष्य को पाप के दासत्व से मुक्त कराए। मनुष्यों के पाप का दण्ड चुका कर अपने लोगों को पुनः खरीद लेना बाइबल में परमेश्वर का "उद्धार" कहलाता है।