diff --git a/bible/other/tax.md b/bible/other/tax.md index 0e9690f..8815346 100644 --- a/bible/other/tax.md +++ b/bible/other/tax.md @@ -1,8 +1,8 @@ -# कर, करों, कर लगाया, कर लगाना, करदाताओं # +# कर, लगान,करारोपण, करदाता, कर संग्राहक -## परिभाषा: ## +## परिभाषा: -“कर” और “करों” अर्थात सत्तावासी सरकार को पैसा या सामान देना। +“कर” और “करों” अर्थात उन पर सत्तावासी सरकार को पैसा या सामान देना। कर संग्राहक एक सरकारी कर्मचारी होता है जिसका उत्तरदायित्व है कि सरकार को दी जाने वाली धनराशी जनता से वसूल करे| * कर का मान निर्धारण किसी वस्तु के मूल्य या मनुष्य की सम्पदा के मूल्य पर किया जाता है। * जब कर नहीं चुकाया तब सरकार वैधानिक प्रक्रिया द्वारा किसी व्यक्ति या व्यपारिक इकाई के विरुद्ध कार्यवाही कर सकती है कि देय राशि की वसूली की जाए।