translationCore-Create-BCS_.../bible/other/creation.md

35 lines
4.9 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2020-11-05 11:13:48 +00:00
# उत्‍पन्‍न, सर्जन करना, सृष्टि की, सृष्टि, सृजनहार
##परिभाषा
“उत्‍पन्‍न करना” अर्थात रचना करना या किसी को अस्तित्व में लाना. जो कुछ सृजा गया उसे "सृष्टि" कहते हैं. परमेश्वर को “सृजनहार” कहते हैं क्योंकि उसने सम्पूर्ण जगत को अस्तित्ववान किया.
* जब परमेश्वर के लिए कहा जाता है कि उसने सम्पूर्ण जगत की रचना की तो इसका अर्थ है कि उसने शून्य से उसे उत्पन्न किया.
* जब मनुष्य कोई रचना करता है तो इसका अर्थ है कि वह विद्यमान तत्वों से कुछ बनाता है.
* कभी-कभी “रचना” शब्द प्रतीकात्मक रूप में काम में लिया जाता है जैसे “शान्ति की रचना करना” या “मनुष्य में शुद्ध मन रचना.”
* “सृष्टि” शब्द का अर्थ है, आरंभ में जब परमेश्वर ने सब कुछ बनाया. यह शब्द परमेश्वर द्वारा सृजित सब के लिए काम में लिया जा सकता है। कभी-कभी “सृष्टि” शब्द विशेष करके पृथ्वी पर मनुष्यों के लिए काम में लिया जाता है.
## अनुवाद के सुझाव:
* कुछ भाषाओं में स्पष्ट व्यक्त किया जा सकता है कि परमेश्वर ने “शून्य से” सम्पूर्ण जगत की रचना की, सुनिश्चित करें कि इसका अर्थ स्पष्ट हो.
* “जगत की सृष्टि के समय से” अर्थात “उस समय से जब परमेश्वर ने सम्पूर्ण जगत की रचना की थी.”
* ऐसा ही एक और वाक्यांशहै, “सृष्टि के आरंभ में ” इसका का अनुवाद किया जा सकता है, “जब परमेश्वर ने संसार को समय के आरम्भ में बनाया” या “जब संसार को पहली बार बनाया गया.”
* “सारी सृष्टि के लोगों को” सुसमाचार प्रचार करो अर्थात “संपूर्ण पृथ्वी पर मनुष्यों को” सुसमाचार सुनाओ.
* “संपूर्ण सृष्टि आनन्द करे” अर्थात “परमेश्वर द्वारा सृजित सब कुछ आनन्द करे.”
* प्रकरण के अनुसार “सृष्टि करना” का अनुवाद “बनाना” या “अस्तित्व में लाना” या “शून्य से उत्पन्न करना” हो सकता है.
* “सृष्टिकर्ता ” का अनुवाद “जिसने सब कुछ बनाया” या “परमेश्वर जिसने संपूर्ण सम्पूर्ण जगत की उत्पत्ति की”हो सकता है.
* “तेरा सृजनहार” का अनुवाद “परमेश्वर जिसने तुझे बनाया” हो सकता है.
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2018-02-08 11:13:37 +00:00
(यह भी देखें: [परमेश्वर](../kt/god.md), [शुभ सन्देश](../kt/goodnews.md), [संसार](../kt/world.md))
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-05 11:13:48 +00:00
## बाइबल सन्दर्भ:
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-05 11:13:48 +00:00
* [1 कुरिन्थियों 11:9-10](rc://hi/tn/help/1co/11/09)
* [1 पतरस 04:17-19](rc://hi/tn/help/1pe/04/17)
* [कुलुस्सियों 01: 15](rc://hi/tn/help/col/01/15)
* [गलातियों 06:15 ](rc://hi/tn/help/gal/06/15)
* [उत्पत्ति 01:01](rc://hi/tn/help/gen/01/01)
* [उत्पत्ति 14:19-20](rc://hi/tn/help/gen/14/19)
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-05 11:13:48 +00:00
## शब्द तथ्य:
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-05 11:13:48 +00:00
* स्ट्रोंग्स: H3335, H4639, H6213, H6385, H7069, G2041, G2602, G2675, G2936, G2937, G2939, G4160, G5480