यहोशापात पुराने नियम में कम से कम दो पुरुषों का नाम था।
* इस नाम का प्रसिद्ध पुरूष यहूदा राज्य का चौथा राजा था।
* उसने इस्राएल, यहूदा राज्यों के मध्य शान्ति स्थापित की थी और देवी-देवताओं की वेदियां नष्ट कर दी थी।
* दूसरा यहोशापात दाऊद और सुलैमान का “लिपिक” था। उसका मुख्य धर्म था राजाओं के लिए हस्ताक्षर करने हेतु अभिलेख तैयार करे और राज्य में घटी प्रमुख घटनाओं का वर्णन लिख ले।