translationCore-Create-BCS_.../bible/other/spear.md

24 lines
2.0 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# भाला, भाले, भाला धारण करनेवाला सिपाही #
## परिभाषा: ##
भाला एक ऐसा हथियार था जिसके धातु के फल के पीछे लम्बा डंडा लगा होता था और उसे फेंक कर दूर तक वार किया जाता था।
* बाइबल के युग में युद्ध के लिए भाले काम में आते थे। आज भी कभी-कभी जन समुदायों के झगड़े में भाले काम में लिए जाते हैं।
* यीशु क्रूस पर लटका हुआ था तब एक रोमी सैनिक ने भाले से उसकी पसली को छेदा था ।
* कभी-कभी लोग मछली या अन्य शिकार को मारने के लिए भाला काम में लेते हैं।
* ऐसे ही हथियार “बर्छी” और "शूल” हैं।
* सुनिश्चित करें कि भाले का अनुवाद “तलवार” से भिन्न हो। तलवार भोंकने या घांपने के काम में आती है न कि फेंक कर वार करने के। तलवार का फल लम्बा होता है और पकड़ने के लिए हत्था होता है। जबकि भाले के सिरे पर एक छोटा फल लगा होता है।
(यह भी देखें: [शिकार], [रोम.], [तलवार], [योद्धा])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 शमूएल 13:19-21]
* [2 शमूएल 21:18-19]
* [नहेम्याह 04:12-14]
* [भजन संहिता 035:1-3]
## Word Data:##
* Strong's: