translationCore-Create-BCS_.../bible/other/horn.md

27 lines
2.5 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# सींग, सींगों, सींग वाले #
## तथ्य: ##
सींग, अनेक पशुओं के सिर पर कठोर नुकीले भाग होते हैं, जैसे मवेशी, भेड़, बकरी, हिरण।
* भेढ़े(नर भेड़) की सींग से संगीत वाद्य बनाया जाता था, जिसे “नरसिंगा” या “शोफार” कहता है जिसे खास उत्सव जैसे कि धार्मिक पर्वों पर फूंका जाता था।
* परमेश्वर ने इस्राएलियों को आज्ञा दी थी कि धूप जलाने की और पीतल की वेदियों के चारों कोनों पर सींग जैसी रचना करें। यद्यपि इन रचनाओं को सींग कहते थे, वे वास्तव में पशुओं के सींग नहीं थे।
* सींग कभी-कभी पानी या तेल के पात्र को भी कहा जाता था जिसका आकार सींग जैसा होता था। तेल का ऐसा सींग रूपक पात्र राजा के अभिषेक में काम आता था जैसे शमूएल ने दाऊद का अभिषेक किया था जब उसने काम में लिया था।
* इस शब्द का अनुवाद तुरही शब्द के अनुवाद से एक सर्वथा भिन्न शब्द द्वारा किया जाना चाहिए।
* सींग शब्द का प्रतीकात्मक उपयोग शक्ति, सामर्थ्य, अधिकार और वैभव को दर्शाने के लिए भी काम में लिया गया है।
(यह भी देखें: [अधिकार], [गाय], [हिरण], [बकरी], [सामर्थ्य] [राजसी], [भेड़], [तुरही])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 इतिहास 15:27-28]
* [1 राजा 01:38-40]
* [2 शमूएल 22:3-4]
* [यिर्मयाह 17:1-2]
* [भजन संहिता 022:20-21]
## Word Data:##
* Strong's: