translationCore-Create-BCS_.../bible/other/hooves.md

25 lines
1.6 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# खुर, खुरों, टापों #
## तथ्य: ##
ये शब्द कुछ पशुओं के पाँवों के नीचे की कठोर सतह के बारे में हैं जैसे ऊँट, मवेशी, हिरण, घोड़ा, गधा, सूअर, बैल, भेड़ और बकरी।
* खुर पशु के चलने में उसके पांवों का सुरक्षा कवच होते हैं।
* कुछ पशुओं के खुर दो भागों में बटें होते हैं और कुछ के नहीं होते।
* परमेश्वर ने इस्राएलियों को निर्देश दिया था कि जिन पशुओं के खुर विभाजित हों और जो जुगाली करते हैं उनका माँस खाने के लिए शुद्ध है। इसमें मवेशी, भेड़, हिरण और बैल हैं।
(यह भी देखें: [अपरिचित शब्दों का अनुवाद कैसे करे])
(यह भी देखें: [ऊँट], [गाय], [गदहे], [बकरी], [बैल], [सुअर], [भेड़])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [व्यवस्थाविवरण 14:6-7]
* [यहेजकेल 26:9-11]
* [लैव्यव्यवस्था 11:3-4]
* [भजन संहिता 069:30-31]
## Word Data:##
* Strong's: