translationCore-Create-BCS_.../bible/names/troas.md

24 lines
1.9 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# त्रोआस #
# # तथ्य: ##
त्रोआस बंदरगाह एशिया के प्राचीन रोमी प्रांत के पश्चिमी तट पर बसा था।
* पौलुस सुसमाचार का प्रचार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के दौरान त्रोआस में कम से कम तीन बार गया था।
* उसी नगर की एक घटना है कि पौलुस देर रात तक प्रचार कर रहा था और एक युवक यूतुखुस को नींद आ गई। वह खिड़की पर बैठा था इसलिए वह बाहर गिर गया और मर गया। परमेश्वर के सामर्थ्य से पौलुस ने उसे पुनः जीवित किया।
* रोम के बन्दीगृह से पौलुस ने तीमुथिमुस को पत्र लिखा था कि वह त्रोआस से उसके कुंडली ग्रन्थ और बागा ले आए, कि जिन्हें वह वहां छोड़ आया था।
(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [एशिया], [प्रचार करना], [प्रदेश], [खड़ा करना], [रोम], [कुंडली-ग्रन्थ], [तीमुथियुस])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [2 कुरिन्थियों 02:12-13]
* [2 तीमुथियुस 04:11-13]
* [प्रे.का. 16:6-8]
* [प्रे.का. 20:4-6]
## Word Data:##
* Strong's: