translationCore-Create-BCS_.../bible/names/seth.md

23 lines
1.2 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# शेत #
## तथ्य: ##
उत्पत्ति की पुस्तक में, शेत आदम और हव्वा का तीसरा पुत्र था।
* हव्वा ने कहा कि उसके पुत्र हाबिल के स्थान में उसे शेत दिया गया, हाबिल की हत्या उसके भाई कैन ने कर दी थी।
* नूह शेत के वंशजों में से था, अतः जलप्रलय के बाद सब शेत के वंशज हैं।
* शेत और उसका परिवार सबसे पहले मनुष्य थे जिन्होंने “प्रभु का नाम पुकारा था।"
(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [हाबिल], [कैन], [पुकारना], [वंशज], [पूर्वज], [जल-प्रलय], [नूह])
## बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 इतिहास 01:1-4]
* [लूका 03:36-38]
* [गिनती 24:17]
## Word Data:##
* Strong's: