translationCore-Create-BCS_.../bible/names/saul.md

31 lines
3.1 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# शाऊल (पुराना नियम) #
## तथ्य: ##
शाऊल एक इस्राएली था जिसे परमेश्वर ने चुनकर इस्राएल का प्रथम राजा बनाया था।
* शाऊल बहुत लम्बा और रूपवान था, तथा एक शक्तिशाली योद्धा भी था। वह ऐसा मनुष्य था जिसे इस्राएली चाहते थे कि वह उनका राजा हो।
* अर्थात वह आरंभ में परमेश्वर का सेवक था परन्तु उत्तरकाल में वह घमण्डी होकर परमेश्वर की आज्ञाओं का उल्लंघन करने लगा था। इसलिए, परमेश्वर ने दाऊद को शाऊल के स्थान में राजा होने के लिए नियुक्त किया और शाऊल को युद्ध में मरने दिया।
* नये नियम में, भी शाऊल नामक एक यहूदी था जो बाद में पौलुस कहलाया और यीशु का प्रेरित हुआ।
(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [राजा])
## बाइबल के सन्दर्भ: ##
* [1 इतिहास 10:1-3]
* [1 शमूएल 09:1-2]
* [2 शमूएल 01:1-2]
* [प्रे.का. 13:21-22]
* [भजन-संहिता 018:1]
## बाइबल कहानियों से उदाहरण: ##
__*[17:01]__ __शाऊल__ इस्राएल का पहला राजा था | वह लम्बा व सुन्दर था, जैसा कि लोग चाहते थे | शाऊल ने पहले कुछ वर्षों तक इस्राएल पर अच्छा शासन किया | परन्तु बाद में वह एक बुरा मनुष्य बन गया और उसने परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन न किया, अत: परमेश्वर ने उसके स्थान पर एक दूसरा राजा चुना |
__*[17:04]__ __शाऊल__ यह देख कि लोग दाऊद को प्रेम करते है उससे ईर्ष्या रखने लगा | __शाऊल__ ने दाऊद को मारने का कई बार प्रयास किया, इस कारण दाऊद __शाऊल__ से छिप रहा था |
__*[17:05]__ अंततः __शाऊल__ युद्ध में मारा गया, और दाऊद इस्राएल का राजा बन गया |
## Word Data:##
* Strong's: