translationCore-Create-BCS_.../bible/names/maker.md

26 lines
1.7 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# सृजनहार #
## तथ्य: ##
सामान्यतः “सृजनहार” वस्तुओं का बनानेवाला या निर्माण करने वाला होता है।
* बाइबल में “सृजनहार” कभी-कभी यहोवा के नाम या आदि स्वरूप काम में लिया जाता है क्योंकि उसने सब कुछ बनाया है।
* यह शब्द प्रायः “उसका” या “मेरा” या “तेरा” शब्दों के साथ जुड़ा होता है।
## अनुवाद के सुझाव: ##
* “सृजनहार” शब्द का अनुवाद किया जा सकता है, “सृष्टिकर्ता” या “रचनेवाला परमेश्वर” या “जिसने सब कुछ बनाया”।
* “उसका सृजनहान” इसका अनुवाद हो सकता है, “जिसने उसे रचा” या “परमेश्वर जिसने उसे बनाया”।
* “तेरा सृजनहार” और “मेरा सृजनहार” इन उक्तियों का भी अनुवाद इसी प्रकार किया जा सकता है।
(यह भी देखें: [नाम कैसे अनुवादित करें])
(यह भी देखें: [सर्जन करना], [यहोवा])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [होशे 08:13-14]
## Word Data:##
* Strong's: