translationCore-Create-BCS_.../bible/names/luke.md

25 lines
2.0 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# लूका #
## तथ्य: ##
लूका नये नियम की दो पुस्तकों का लेखक था, लूका रचित सुसमाचार और प्रेरितों के काम की पुस्तक।
* कुलुस्से की कलीसिया को लिखे पत्र में पौलुस लूका को वैद्य कहता है। पौलुस अपने दो अन्य पत्रों में भी लूका का नाम लेता है।
* ऐसा माना जाता है कि मसीह का अनुयायी बनने से पूर्व लूका एक यूनानी और अन्यजाति मनुष्य था। अपने सुसमाचार वृत्तान्त में लूका अनेक ऐसी बातों का उल्लेख करता है जिसके द्वारा यीशु का प्रेम सबके लिए, यहूदी और अन्यजाति दोनों के लिए प्रकट होता है।
* लूका पौलुस के साथ दो प्रचार यात्राओं में गया था और उसके कार्यों में उसकी सहायता की थी।
* कुछ आरंभिक कलीसियाई लेखों से जानकारी मिलती है कि लूका सीरिया के अन्ताकिया में जन्मा था।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [अन्ताकिया], [पौलुस], [सीरिया])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [2 तीमु. 04:11-13]
* [कुलुस्सियों 04:12-14]
* [फिलेमोन 01:23-25]
## Word Data:##
* Strong's: लूका