translationCore-Create-BCS_.../bible/names/kedar.md

23 lines
1.8 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# केदार #
## तथ्य: ##
केदार इश्माएल के दूसरे पुत्र का नाम था। केदार नाम का एक महत्वपूर्ण नगर भी था, संभवतः इसी पुरुष के नाम पर।
* केदार नगर अरब के उत्तरी भाग में पलिश्तीन की दक्षिणी सीमा पर स्थित था। बाइबल के युग में यह नगर अपने वैभव और सौदंर्य के लिए प्रसिद्ध था।
*केदार के वंशज एक बड़ी जाति हुए जिन्हें “केदार” के नाम से ही जाना जाता था।
* “केदार के काले तम्बू” इसलिए कहा गया है कि केदार जाति बकरी के काले बालों से बने तम्बुओं में रहते थे।
* यह जाति भेड़ बकरियां पालती थी। वे ऊंट को भी सामान लाने ले जाने में उपयोग करते थे।
* बाइबल में “केदार का वैभव” उस नगर एवं वहां के लोगों के बड़प्पन के संदर्भ में है।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [अरब], [बकरी], [इश्माएल], [बलिदान])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [श्रेष्ठगीत 01:5-6]
## Word Data:##
* Strong's: