translationCore-Create-BCS_.../bible/names/judah.md

28 lines
1.9 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# यहूदा #
## तथ्य: ##
यहूदा याकूब के बारह पुत्रों में से एक था। उसकी माता का नाम लिआ: था। उसके वंशज “यहूदा का गोत्र” कहलाते थे।
* यहूदा ने ही अपने भाइयों को राय दी थी कि यूसुफ को गड्ढे में मरने के लिए छोड़ने की अपेक्षा उसे बेच दिया जाए।
* राजा दाऊद और उसके बाद के सब राजा यहूदा के वंशज थे। यीशु भी यहूदा का वंशज था।
* सुलैमान के बाद जब इस्राएल राज्य का विभाजन हो गया था तब यहूदा राज्य इस्राएल का दक्षिणी क्षेत्र हुआ।
* नये नियम में प्रकाशितवाक्य की पुस्तक यीशु को “यहूदा का सिंह” कहा गया है।
* “यहूदी” और “यहूदिया” शब्द “यहूदा” से ही व्युत्पन्न शब्द हैं।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [याकूब], [यहूदी], [यहूदा], [यहूदिया], [इस्राएल के बारह गोत्र])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 इतिहास 02:1-2]
* [1 राजा 01:9-10]
* [उत्पत्ति 29:35]
* [उत्पत्ति 38:1-2]
* [लूका 03:33-35]
* [रूत 01:1-2]
## Word Data:##
* Strong's: