translationCore-Create-BCS_.../bible/names/jotham.md

24 lines
1.8 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# योताम #
## परिभाषा: ##
पुराने नियम में योताम नाम के तीन पुरुष हुए हैं।
* एक योताम गिदोन का सबसे छोटा पुत्र था। योताम ने अपने बड़े भाई अबीमेलेक को पराजित करने में सहायता की जिसने अपने अन्य सभी भाइयों को मार डाला था।
* यहूदा के राजा का नाम भी योताम था, उसने अपने पिता उज्जिय्याह(अजर्याह) के मरणोपरान्त सोलह वर्ष राज किया था।
* अपने पिता के समान योताम भी परमेश्वर का आज्ञाकारी था और एक अच्छा राजा हुआ था।
* तथापि उसने मूर्तियों के स्थानों को नष्ट नहीं किया था जिसका परिणाम यह हुआ कि बाद में यहूदावासी फिर मूर्ति-पूजा करने लगे थे।
* यीशु की वंशावली में भी एक योतान है, मत्ती रचित सुसमाचार में।
(यह भी देखें: [अबीमेलेक], [आहाज], [गिदोन], [उज्जियाह])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [2 इतिहास 26:21]
* [2 राजा 15:4-5]
* [यशायाह 01:1]
* [न्यायियों 09:5-6]
## Word Data:##
* Strong's: