translationCore-Create-BCS_.../bible/names/jonah.md

27 lines
2.2 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# योना #
## परिभाषा: ##
योना पुराने नियम का एक इब्रानी भविष्यद्वक्ता था।
* योना की पुस्तक में योना की कहानी है कि उसे परमेश्वर ने नीनवे के लोगों में सन्देश सुनाने भेजा था।
* योना नीनवे जाने की अपेक्षा किसी और तर्शीश देश को जानेवाले जहाज में चढ़ गया था।
* परमेश्वर ने उस जहाज को एक भयानक आंधी से घेर लिया था।
* उसने लोगों को जहाज से नौकायन करने वाले से कहा कि वह परमेश्वर से दूर भाग रहा था, और उन्होंने सुझाव दिया कि वे उसे समुद्र में फेंक दें। जब उन्होंने ऐसा किया तब तूफान थम गया।
* योना को समुद्र में एक बहुत बड़ी मछली ने निगल लिया, वह उस मछली के पेट में तीन दिन तीन रात रहा।
* मछली ने जब योना को उगल दिया तब उसने जाकर नीनवे में परमेश्वर का सन्देश सुनाया, परिणामस्वरूप नीनवे वासियों ने पापों का पश्चाताप किया।
(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [आज्ञा न मानना], [नीनवे], [फिरना])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [योना 01:1-3]
* [लूका 11:29-30]
* [मत्ती 12:38-40]
* [मत्ती 16:3-4]
## Word Data:##
* Strong's: