translationCore-Create-BCS_.../bible/names/jamessonofzebedee.md

27 lines
2.3 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# याकूब (जब्दी का पुत्र) #
## तथ्य: ##
जब्दी का पुत्र याकूब, यीशु के बारह शिष्यों में से एक था। उसके छोटे भाई का नाम यूहन्ना था। वह भी यीशु के बारह शिष्यों में से एक था।
* याकूब और यूहन्ना अपने पिता जब्दी के साथ मछली पकड़ने का व्यवसाय करते थे।
* याकूब और यूहन्ना का उपनाम “गर्जन के पुत्र” दिया गया था संभवतः क्योंकि वे अतिशीघ्र क्रोधित हो जाते थे।
* पतरस, याकूब और यूहन्ना यीशु के घनिष्टतम शिष्य थे और उसके साथ अद्भुत घटनाओं में उपस्थित रहते थे जैसे मूसा और एलिय्याह से बातें करते समय जब यीशु पर्वत पर था और जब यीशु ने एक छोटी लड़की को मृतकों में से जिलाया था।
* यह याकूब वह नहीं था जिसने नये नियम में याकूब की पत्री लिखी थी। कुछ भाषाओं में इनके नाम अलग-अलग लिखे जा सकते है। कि स्पष्ट हो कि वे एक ही मनुष्य नहीं हैं।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [प्रेरित], [एलिय्याह], [याकूब (यीशु का भाई)], [याकूब (हलफईस का पुत्र)], [मूसा])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [लूका 09:28-29]
* [मरकुस 01:19-20]
* [मरकुस 01:29-31]
* [मरकुस 03:17-19]
* [मत्ती 04:21-22]
* [मत्ती 17:1-2]
## Word Data:##
* Strong's: