translationCore-Create-BCS_.../bible/names/carmel.md

25 lines
2.0 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# कर्मेल, कर्मेल पहाड़ #
## तथ्य: ##
“कर्मेल पहाड़” भूमध्यसागर के तट पर स्थित पर्वतीय श्रृंखला-शारोन के मैदान के निकट उत्तर में। उसकी सबसे ऊंची चोटी 546 मीटर ऊंची है।
* कर्मेल नामक एक नगर भी था जो नमक सागर के दक्षिण में यहूदा राज्य में था।
* नाबाल एक धनवान किसान था, उसकी पत्नी का नाम अबीगैल था। वे कर्मेल नगर के निकट रहते थे। दाऊद और उसके साथी नाबाल के चरवाहों की रक्षा करते थे।
* कर्मेल पहाड़ पर एलिय्याह ने बाल पुजारियों के साथ स्पर्धा करके सिद्ध किया था कि केवल यहोवा ही सच्चा परमेश्वर है।
* यह स्पष्ट करने के लिए कि कर्मेल एक ही पहाड़ नहीं था, “कर्मेल पहाड़” का अनुवाद “कर्मेल पर्वतीय श्रृंखला के एक पहाड़ पर” या “कर्मेल पर्वतीय श्रृंखला”।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [बाल], [एलिय्याह], [यहूदा], [खारा ताल])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 राजा 18:18-19]
* [1 शमूएल 15:12-13]
* [यिर्मयाह 46:18-19]
* [मीका 07:14-15]
## Word Data:##
* Strong's: