translationCore-Create-BCS_.../bible/names/balaam.md

27 lines
2.6 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# बिलाम #
## तथ्य: ##
बिलाम एक अन्यजाति भविष्यद्वक्ता था जिसे राजा बालक ने रिश्वत देकर बुलवाया था कि इस्त्राएलियों को श्राप दे क्योंकि वे उत्तरी मोआब में, यरदन के तट पर छावनी डाले हुए कनान में प्रवेश करने की तैयारी में थे।
* बिलाम पतोर नगर का निवासी था, यह स्थान मोआब से 400 मील दूर फरात नदी के क्षेत्र में था।
* मिद्यानी राजा बालाक इस्राएलियों की बड़ी संख्या से डरता था इसलिए उसने बिलाम को बुलाया था कि उन्हें श्राप दे।
* जब बिलाम इस्राएलियों की ओर जा रहा था तब परमेश्वर का एक दूत उनका मार्ग अवरूद्ध करके खड़ा हो गया, जिसके कारण बिलाम का गधा रूक गया था। परमेश्वर ने उस गधे को मानवीय भाषा में बिलाम से बोलने की क्षमता प्रदान की।
* परमेश्वर ने बिलाम को अनुमति नहीं दी कि वह इस्राएल को श्राप दे परन्तु बिलाम को उन्हें आशिष देने पर विवश किया।
* परन्तु बिलाम ने इस्राएल की बुराई की और उन पर बाल पिओर की पूजा करने का प्रभाव डाला।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद])
(यह भी देखें: [आशिष देना], [कनान], [श्राप], [गधा], [फरात नदी], [यरदन नदी], [मिद्यान], [मोआब], [पिओर])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [2 पतरस 02:15-16]
* [व्यवस्थाविवरण 23:3-4]
* [यहोशू 13:22-23]
* [गिनती 22:5-6]
* [प्रकाशितवाक्य 02:14-15]
## Word Data:##
* Strong's: