translationCore-Create-BCS_.../bible/names/artaxerxes.md

26 lines
2.0 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# अर्तक्षत्र #
## तथ्य: ##
अर्तक्षत्र ने फारसी साम्राज्य पर लगभग 464 से 424 ई. पू. तक राज किया था।
* अर्तक्षत्र के राज्यकाल में यहूदा के इस्राएली बेबीलोन में बन्धुआई में थे उस समय बेबीलोन फारस के अधीन था।
* अर्तक्षत्र ने याजक एज्रा और अन्य यहूदी अगुओं को बेबीलोन से यरूशलेम लौट कर इस्राएलियों को परमेश्वर की व्यवस्था की शिक्षा देने की अनुमति प्रदान कर दी थी।
* इसके बाद अर्तक्षत्र ने अपने पिलानेहारे नहेम्याह को भी यरूशलेम जाने की अनुमति दे दी थी कि वह शहरपनाह का पुनरुद्धार करे।
* बेबीलोन फारस के अधीन था इसलिए अर्तक्षत्र को कभी-कभी “बेबीलोन का राजा” भी कहा गया है।
* ध्यान दें कि अर्तक्षत्र क्षयर्ष नहीं था।
(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद])
(यह भी देखें: [क्षयर्ष], [बाबेल], [पिलाने हारा], [एज्रा], [नहेम्याह], [फारस])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [एज्रा 04:7-8]
* [एज्रा 07:1-5]
* [नहेम्याह 02:1-2]
* [नहेम्याह 13:6-7]
## Word Data:##
* Strong's: