translationCore-Create-BCS_.../bible/names/ahijah.md

25 lines
1.2 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# अहिय्याह #
## तथ्य: ##
पुराने नियम में अनेक पुरूषों के नाम अहिय्याह थे। निम्नलिखित इनमें से कुछ पुरूष हैं।
* शाऊल के राज्यकाल में एक याजक का नाम अहिय्याह था।
* सुलैमान राजा के समय अहिय्याह एक लिपिक था।
* अहिय्याह शीलो का एक भविष्यद्वक्ता भी था जिसने इस्राएल राज्य के विभाजन की भविष्यद्वाणी की थी।
* इस्राएल के राजा बाशा के पिता का नाम भी अहिय्याह था।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद])
(यह भी देखें: [बाशा], [शीलो])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 राजा 15:27-28]
* [1 राजा 21:21-22]
* [1 शमूएल 14:18-19]
* [2 इतिहास 10:15]
## Word Data:##
* Strong's: