translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/wrath.md

31 lines
2.4 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# क्रोध, रोष #
## परिभाषा: ##
प्रकोप एक प्रबल क्रोधावस्था है जो कभी-कभी दीर्घकालीन होता है। यह विशेष करके परमेश्वर से विद्रोह करने वालों के पाप के लिए परमेश्वर के धर्मनिष्ठ न्याय और दण्ड के संदर्भ में आता है।
* बाइबल में “प्रकोप” शब्द प्रायः परमेश्वर के विरूद्ध पाप करनेवालों के विरूद्ध परमेश्वर के क्रोध का संदर्भ देता है।
* “परमेश्वर का क्रोध” उसके न्याय और पाप के दण्ड का संदर्भ देता है।
* परमेश्वर का प्रकोप पाप से न फिराने वाला के लिए धार्मिकता का दण्ड है।
## अनुवाद के सुझाव: ##
* अनुवाद के अनुसार, इस शब्द के अन्य अनुवाद रूप हो सकते हैं “भयानक क्रोध” या “धर्मनिष्ठ न्याय” या “क्रोध”
* परमेश्वर के प्रकोप के बारे में चर्चा करते समय सुनिश्चित करें कि इसका अनुवाद पाप के कारण उत्पन्न क्रोधावेश का दौरा के अर्थ में न हो। परमेश्वर का क्रोध न्याय सम्मत एवं पवित्र होता है।
(यह भी देखें: [न्याय], [पाप])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 थिस्सलुनीकियों 01:8-10]
* [1 तीमुथियुस 02:8-10]
* [लूका 03:7]
* [लूका 21:23-24]
* [मत्ती 03:7-9]
* [प्रकाशितवाक्य 14:9-10]
* [रोमियो 01:18-19]
* [रोमियो 05:8-9]
## Word Data:##
* Strong's: