translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/psalm.md

24 lines
1.5 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# भजन, भजन #
## परिभाषा: ##
“भजन” शब्द एक पवित्र गीत का संदर्भ देता है जो कविता रूप में लिखा गया है कि गाया जाए।
* पुराने नियम में भजन संहिता इन भजनों का संग्रह है, राजा दाऊद तथा अन्य इस्राएलियों जैसे मूसा, सुलैमान, आसाप तथा अन्यों ने इन भजनों को लिखा था।
* भजन इस्राएलियों द्वारा परमेश्वर की आराधना में गाए जाते थे।
* भजन आनन्द, विश्वास, श्रद्धा तथा दुःख और व्यथा का वर्णन करते हैं।
* नये नियम में विश्वासियों से आग्रह किया गया है कि परमेश्वर की आराधना में भजन गाएं।
(यह भी देखें: [दाऊद], [विश्वास], [आनन्द], [मूसा], [पवित्र])
## बाइबल के सन्दर्भ: ##
* [प्रे.का. 13:32-34]
* [प्रे.का. 13:35-37]
* [कुलुस्सियों 03:15-17]
* [लूका 20:41-44]
## Word Data:##
* Strong's: