translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/humble.md

34 lines
2.8 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-02 09:02:31 +00:00
# दीन, विनम्र, नम्र बनाया,दीनता #
## परिभाषा: ##
“दीन” शब्द उस मनुष्य के लिए काम में लिया जाता है जो अपने आपको अन्यों से बड़ा नहीं समझता है। वह न तो घमण्डी है न अभिमानी है। दीनता दीन होने का गुण है।
* परमेश्वर के समक्ष दीन होने का अर्थ है परमेश्वर की महानता, बुद्धि और सिद्धता के समक्ष स्वयं की दुर्बलता एवं असिद्धता को समझना।
* मनुष्य यदि दीन बने तो वह स्वयं को कम महत्व के स्थान में रखता है।
* दीनता का अर्थ है अपने से अधिक दूसरों की आवश्यकता की सुधि लेना।
* दीनता का अर्थ यह भी है कि अपने वरदानों तथा योग्यताओं के उपयोग के समय किसी की सेवा में मर्यादा का पालन करना।
“दीन बनो” का अनुवाद, “निराभिमान होना” हो सकता है।
* “परमेश्वर के सम्मुख दीन बनो” का अनुवाद हो सकता है, “परमेश्वर की महानता को ग्रहण करके अपनी इच्छा परमेश्वर के आधीन कर दो”।
(यह भी देखें: [घमंड])
## बाइबल संदर्भ: ##
* [याकूब 01:19-21]
* [याकूब 03:13-14]
* [याकूब 04:8-10]
* [लूका 14:10-11]
* [लूका 18:13-14]
* [मत्ती 18:4-6]
* [मत्ती 23:11-12]
## बाइबल कहानियों से उदाहरण: ##
__*[17:02]__ दाऊद एक बहुत ही __ नम्र__ व धर्मी पुरुष था, जो परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करता था।
__ * [34:10] __ “जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह(परमेश्वर) __छोटा__ किया जाएगा, और जो अपने आप को __छोटा__ बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा।”
## Word Data:##
* Strong's: