agapevision_bgc_obs_text_obs/07/03.txt

1 line
664 B
Plaintext

इसहाक घणा बूढया हो गया सै, वह आप अपना आशीर्वाद एसाव को देना चाहता था | पर इससे पहले वह ऐसा करता, रिबका ने याकूब को एसाव के स्थान पर इसहाक के पास भेज दिया | याकूब ने एसाव के सुन्दर वस्त्र पहन लिये और बकरियों के बच्चों की खालों को अपने हाथों और गले में लपेट लिया |