Sample_Org_hi_tQ/tq_ACT.tsv

417 lines
157 KiB
Plaintext
Raw Permalink Normal View History

Reference ID Tags Quote Occurrence Question Response
1:1 qa2x नये नियम की कौन सी दो पुस्तकें लूका ने लिखीं? लूका ने लूका रचित सुसमाचार और प्रेरितों के कार्य लिखीं।
1:3 iyvo दुख उठाने के बाद यीशु ने चालीस दिन तक क्या किया? चालीस दिन तक वह प्रेरितों को जीवित दिखाई देता रहा, और परमेश्वर के राज्य की बातें करता रहा।
1:4 qqf6 यीशु ने प्रेरितों को किस बात की बाट जोहते रहने की आज्ञा दी? यीशु ने प्रेरितों को पिता की प्रतिज्ञा की बाट जोहते रहने की आज्ञा दी।
1:5 g04e थोड़े दिनों में प्रेरितों को किससे बपतिस्मा मिलने वाला था? प्रेरितों को पवित्र-आत्मा से बपतिस्मा मिलने वाला था।
1:7 ot9t जब प्रेरितों ने राज्य को फेर देने की बात का समय पूछा तो यीशु ने उनको किस प्रकार उत्तर दिया? यीशु ने उनको उत्तर दिया कि उसे समयों या कालों को जानना उनका काम नहीं।
1:8 wvyo यीशु ने प्रेरितों से क्या कहा कि वे पवित्र-आत्मा से क्या पायेंगे? यीशु ने प्रेरितों से कहा कि वे पवित्र-आत्मा से सामर्थ्य पायेंगे। यीशु ने कहा की उसके प्रेरित यहूदिया, सामरिया और पृथ्वी की छोर तक उसके गवाह होंगे।
1:9 k4go यीशु अपने प्रेरितों से किस प्रकार अलग हुआ? यीशु को ऊपर उठा लिया गया और बादल ने उसे उनकी आँखों से छिपा लिया।
1:11 d28r स्वर्गदूतों ने क्या कहा कि यीशु फिर से पृथ्वी पर कैसे आयेगा? स्वर्गदूतों ने कहा कि यीशु उसी रीति से फिर से आयेगा जैसे वह स्वर्ग को गया है।
1:14 o1p7 अटारी पर प्रेरित, स्त्रियाँ, मरियम और यीशु के भाई क्या कर रहे थे? वे एक चित्त होकर प्रार्थना कर रहे थे।
1:16 w7jr यहूदा जिसने यीशु के साथ विश्वासघात किया, उसके जीवन से क्या बात पूरी हुई थी? यहूदा द्वारा पवित्र-शास्त्र का लेख पूरा हुआ।
1:18 q054 यीशु के साथ विश्वासघात करने के लिए रुपए पाने के बाद यहूदा का क्या हुआ? यहूदा ने एक खेत मोल लिया, सिर के बल गिरा, उसका पेट फट गया और उसकी सब अन्तड़ियाँ बाहर निकल पड़ीं।
1:20 j6bo भजनसंहिता की पुस्तक के अनुसार यहूदा की अगुवाई के पद का क्या होना चाहिए? भजनसंहिता में लिखा है कि यहूदा की अगुवाई का पद किसी और को ले लेना चाहिए।
1:21 khyb वह व्यक्ति जो यहूदा की अगुवाई का पद लेगा उसके लिए क्या आवश्यक था? पद लेने वाला व्यक्ति यूहन्ना के बपतिस्मा लेने के समय से प्रेरितों के साथ रहा हो और यीशु के जी उठने का गवाह रहा हो।
1:24 hzm7 प्रेरितों ने किस प्रकार तय किया कि दो उम्मीदवारों में से किसको यहूदा का पद लेना चाहिए? प्रेरितों ने प्रार्थना की कि परमेश्वर अपना चुनाव प्रगट करे और फिर उन्होंने चिट्ठियाँ डालीं।
1:26 oq7c फिर किसको ग्यारह प्रेरितों के साथ गिना गया? मत्तियाह ग्यारह प्रेरितों के साथ गिना गया।
2:1 ogff किस यहूदी पर्व के दिन सारे शिष्य (प्रेरित) इकट्ठे थे? पिन्तेकुस्त के दिन प्रेरित इकट्ठे थे।
2:4 ragv जब पवित्र-आत्मा घर के अन्दर उतरा तब शिष्यों ने क्या करना प्रारम्भ कर दिया? शिष्य अन्य-अन्य भाषा बोलने लगे।
2:5 lfjs यरूशलेम में इस समय यहूदी भक्त कहाँ के थे? यहूदी भक्त आकाश के नीचे के हर राष्ट्र से थे।
2:6 cw73 शिष्यों का प्रचार सुनकर भीड़ क्यों विस्मित हो गई थी? भीड़ विस्मित हो गई थी क्योंकि हर एक उन्हें अपनी भाषा में बोलते हुए सुनाई दे रहा था।
2:11 s9jr मार्ग में शिष्य क्या चर्चा कर रहे थे? शिष्य परमेश्वर के बड़े-बड़े कार्यों के बारे में चर्चा कर रहे थे।
2:13 oqto कुछ जो शिष्यों का ठट्ठा कर रहे थे, उन्होंने क्या सोचा? जो शिष्यों का ठठ्ठा कर रहे थे, उन्होंने सोचा कि वे नई मदिरा के नशे में हैं।
2:16 cdqu पतरस ने क्या कहा कि इस समय क्या बात पूरी हो रही है? पतरस ने कहा कि योएल की भविष्यद्वाणी पूरी हो रही थी, क्योंकि परमेश्वर ने कहा था कि वह अपना आत्मा सब मनुष्यों पर उण्डेलेगा।
2:21 nqfj योएल की भविष्यद्वाणी के अनुसार उद्धार पानेवाला कौन हैं? योएल की भविष्यद्वाणी के अनुसार हर एक जो प्रभु का नाम लेता है, उद्धार पाया हुआ है।
2:22 kilv यीशु की सेवकाई किस प्रकार परमेश्वर ने कैसे प्रमाणित की? यीशु की सेवकाई का प्रमाण सामर्थ्य के कामों और आश्चर्य के कर्मों और चिन्हों से प्रगट है जो परमेश्वर ने उसके द्वारा किये।
2:23 ryec यह किसकी योजना थी कि यीशु को क्रूस पर चढ़ाया जाए? परमेश्वर की निर्धारित योजना के अनुसार ही यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था।
2:25 gmen पुराने नियम की पुस्तक में राजा दाऊद ने परमेश्वर के पवित्र जन के बारे में क्या भविष्यद्वाणी की? राजा दाऊद ने भविष्यवाणी की कि परमेश्वर अपने पवित्र जन का नाश नहीं होने देगा।
2:30 hp2w परमेश्वर ने राजा दाऊद से उसके वंश के बारे में क्या शपथ खाई? परमेश्वर ने राजा दाऊद से शपथ खाई कि उसके वंश में से एक सिंहासन पर बैठेगा।
2:36 rs24 पतरस ने परमेश्वर द्वारा यीशु को दी गई किन दो उपाधियों का प्रचार किया? परमेश्वर ने यीशु को प्रभु और मसीह दोनों बताया।
2:37 jaiq जब भीड़ ने पतरस का प्रचार सुना तो उस पर क्या प्रतिक्रिया हुई? भीड़ ने पूछा कि वे क्या करें।
2:38 y77i पतरस ने भीड़ को क्या करने को कहा? पतरस ने भीड़ से मन फिराने और अपने-अपने पापों की क्षमा के लिए यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा लेने को कहा।
2:39 qtdy पतरस ने परमेश्वर की प्रतिज्ञा किसके लिए बताई? पतरस ने परमेश्वर की प्रतिज्ञा भीड़, उनकी सन्तानों और सब दूर-दूर के लोगों के लिए बताई।
2:41 tnqe उस दिन कितने लोगों को बपतिस्मा दिया गया? करीब तीन हजार लोगों को बपतिस्मा दिया गया।
2:42 zk42 बपतिस्मा पाये लोग किस बात में लौलीन रहे? वे प्रेरितों से शिक्षा पाने और संगति रखने में और रोटी तोड़ने में और प्रार्थना करने में लौलीन रहे।
2:44 ot7p वे जिन्होंने विश्वास किया उन्होंने जरूरतमन्दों की सहायता किस प्रकार की? उन्होंने अपनी-अपनी सम्पत्ति और सामान बेचा और जैसी जिसको आवश्यकता होती थी, उनको बाँट दी।
2:46 mhl0 इस समय विश्वासी कहाँ इकट्ठे हो रहे थे? विश्वासी मन्दिर में जा रहे थे।
2:47 w9nh विश्वासियों के समूह में कौन किसको प्रतिदिन मिलाता जाता था? प्रभु उद्धार पाये हुए लोगों को प्रतिदिन उनमें मिला देता था।
3:2 j3p4 मन्दिर के रास्ते पर मन्दिर जाते हुए पतरस और यूहन्ना ने किसको देखा? पतरस और यूहन्ना ने मंदिर के द्वार पर एक जन्म के लंगड़े को उनसे भीख माँगते देखा।
3:6 gqkw पतरस ने उस आदमी को क्या नहीं दिया? पतरस ने उस आदमी को चाँदी और सोना नहीं दिया। पतरस ने उस आदमी को चलने-फिरने की सामर्थ्य दी।
3:8 p0ab जो कुछ पतरस ने उस आदमी को दिया, उसके प्रति उस आदमी को क्या प्रतिक्रिया हुई? वह मन्दिर में चलते, कूदते और परमेश्वर की स्तुति करते हुए गया।
3:10 za52 उन लोगों की क्या प्रतिक्रिया हुई, जिन्होंने उस आदमी को मन्दिर में देखा? लोग बहुत चकित और अचम्भित हुए।
3:13 lool पतरस ने लोगों को क्या याद दिलाया कि उन्होंने यीशु के साथ क्या किया? पतरस ने लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने यीशु को पीलातुस के लिए पकड़वा दिया, उसका इन्कार किया और उसको मार डाला।
3:16 bqgs पतरस ने क्या कहा कि उस आदमी को किसने अच्छा किया? पतरस ने कहा कि यीशु के नाम में उस आदमी के विश्वास ने उसको भला-चंगा कर दिया।
3:19 yzrq पतरस ने लोगों को क्या करने को कहा? पतरस ने लोगों को मन फिराने के लिए कहा।
3:21 kv8e पतरस ने कहा कि किस समय तक यीशु स्वर्ग में रहे? पतरस ने कहा कि वह स्वर्ग में उस समय तक रहे जब तक कि सब बातों का सुधार न कर ले।
3:22 sz5o मूसा ने यीशु के बारे में क्या कहा? मूसा ने कहा कि प्रभु परमेश्वर उस जैसा एक भविष्यद्वक्ता उठाएगा, जिसको लोग सुनेंगे।
3:23 d3lz जो मनुष्य यीशु की न सुने उसके साथ क्या किया जाएगा? जो मनुष्य यीशु की न सुने वह पूर्ण रूप से नाश किया जाएगा।
3:25 hz1o पुराने नियम की किस वाचा की बात पतरस ने लोगों को याद दिलाई? पतरस ने लोगों को याद दिलाया कि वे भविष्यद्वक्ताओं की सन्तान और उस वाचा के भागी हैं जिसे परमेश्वर ने अब्राहम से बाँधा जब परमेश्वर ने कहा, "तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे घराने आशीष पाएंगे।"
3:26 fn2d परमेश्वर ने किस प्रकार यहूदियों को आशीष देना चाहा? परमेश्वर ने यहूदियों को आशीष देने की चाहत पहले यीशु को उनके पास भेजकर की ताकि वे अपनी बुराइयों से फिरें।
4:2 hkdz पतरस और यूहन्ना मंदिर में लोगों को क्या शिक्षा दे रहे थे? पतरस और यूहन्ना यीशु और उसके मरे हुओं में से जी उठने के बारे में शिक्षा दे रहे थे।
4:3 rofz मंदिर के याजकों, पुरनियों और शास्त्रियों पर पतरस और यूहन्ना की शिक्षा का क्या असर हुआ? उन्होंने पतरस और यूहन्ना को गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया।
4:4 tbq7 लोगों पर पतरस और यूहन्ना की शिक्षा का क्या असर हुआ? करीब पाँच हजार (बहुत से) लोगों ने विश्वास किया।
4:9 ox4i फिलिप्पुस सुसमाचार प्रचारक के विषय में हम क्या जानते हैं? फिलिप्पुस की चार कुंवारी पुत्रियाँ थीं जो भविष्यद्वाणी करतीं थीं।
4:10 yy0a पतरस ने क्या कहा कि मन्दिर में उस मनुष्य को उसने किस सामर्थ्य या नाम से चंगा किया? पतरस ने उत्तर दिया कि उसने यीशु मसीह के नाम से उस मनुष्य को मन्दिर में चंगा किया।
4:12 zzuw पतरस ने क्या कहा कि कौन सा एक अकेला तरीका है जिसके द्वारा हम उद्धार पा सकते हैं? पतरस ने कहा कि यीशु के अलावा और कोई दूसरा नाम नहीं, जिसके द्वारा हम उद्धार पा सकें।
4:14 gcx1 पतरस और यूहन्ना के खिलाफ यहूदी अगुवे कुछ क्यों न कह सके? अगुवे कुछ न कह सके क्योंकि जिस मनुष्य को चंगा किया गया था, वह पतरस और यूहन्ना के साथ खड़ा था।
4:18 jpcv यहूदी अगुवे ने पतरस और यूहन्ना को क्या न करने की चेतावनी दी? यहूदी अगुवे ने पतरस और यूहन्ना को चेतावनी दी कि यीशु के विषय में न बोलें और न सिखलाएं।
4:20 wkki पतरस और यूहन्ना ने यहूदी अगुवों को किस प्रकार उत्तर दिया? पतरस और यूहन्ना ने उत्तर दिया कि यह तो उनसे हो नहीं सकता कि जो बातें उन्होंने सुनी और देखी है, वह न कहें।
4:29 g4cw विश्वासियों को यहूदी अगुवों की चेतावनी से जो प्रतिक्रिया हुई उसके लिए परमेश्वर से क्या माँगा? विश्वासियों ने मांगा कि वे यीशु के नाम में बड़े हियाव से वचन को सुना सकें, और चिन्ह और अद्भुत काम कर सकें।
4:31 zjcl जब विश्वासी अपनी प्रार्थना कर चुके तो क्या हुआ? जब विश्वासी अपनी प्रार्थना समाप्त कर चुके तो वह स्थान जहाँ वे इकट्ठे थे हिल गया, वे सब पवित्र-आत्मा से भर गए और परमेश्वर का वचन हियाव से सुनाते रहे।
4:32 llkt विश्वासियों की आवश्यकताएं कैसे पूरी होती थीं? विश्वासियों का सब कुछ साझे का था, और जिनके पास सम्पत्ति थी उन्होंने उसे बेचा और उसका दाम लाकर प्रेरितों को दे दिया ताकि आवश्यकता के अनुसार उसे बाँट दिया जाए।
4:36 t562 वह मनुष्य जिसने अपनी भूमि बेच दी और रुपया प्रेरितों को दे दिया उसको नया नाम क्या दिया गया जिसका अर्थ है "शांति का पुत्र"? बरनबास नामक व्यक्ति का अर्थ है "शान्ति का पुत्र" ।
5:1 q1gr हनन्याह और सफीरा ने क्या पाप किया? हनन्याह और सफीरा ने यह कहकर झूठ बोला कि वे अपनी सम्पत्ति को बेचकर पूरा दाम दे रहे थे जबकि उन्होंने उसके दाम का एक ही भाग दिया।
5:3 fd4s पतरस ने पूछा हनन्याह और सफीरा ने किससे झूठ बोला? पतरस ने बताया कि हनन्याह और सफीरा ने पवित्र-आत्मा से झूठ बोला।
5:5 olp8 परमेश्वर ने हनन्याह और सफीरा का क्या न्याय किया? परमेश्वर ने हनन्याह और सफीरा दोनों को मार दिया।
5:11 qipf कलीसिया और उन सबने जिसने हनन्याह और सफीरा के बारे में सुना, उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई? कलीसिया में हनन्याह और सफीरा के बारे में सुनने वालों पर बड़ा भय छा गया।
5:15 vrmu कुछ लोग बीमार को चंगाई दिलवाने के लिए क्या कर रहे थे? कुछ लोग बीमारों को सड़कों पर ले जा रहे थे, ताकि पतरस की छाया ही उन पर पड़ जाए, और दूसरे लोग दूसरे शहरों से यरूशलेम में बीमारों को ला रहे थे।
5:17 nmtt यरूशलेम में बीमार चंगाई पा रहे थे, इसके प्रति सदूकियों की क्या प्रतिक्रिया थी? सब सदूकी डाह से भर उठे और प्रेरितों को बन्दीगृह में बन्द कर दिया।
5:19 m4ha किस प्रकार से सब प्रेरित बन्दीगृह से बाहर निकले? एक स्वर्गदूत आया और उसने बन्दीगृह के द्वार खोलकर उन्हें बाहर निकाला।
5:23 vqdw जब महायाजकों के प्यादे बन्दीगृह गये तो उन्होंने क्या पाया? प्यादों में उन्हें बन्दीगृह में न पाया जबकि बन्दीगृह बड़ी चौकसी से बन्द किया गया था और पहरेदार द्वारों पर खड़े हुए थे।
5:26 mm8f प्यादे क्यों प्रेरितों को महायाजकों के पास ले आए किन्तु बलपूर्वक नहीं? प्यादे डरते थे कि कहीं लोग उन्हें पत्थरवाह न करें।
5:29 m0xd प्रेरितों ने क्या कहा जब उनसे पूछा गया कि वे क्यों चेतावनी दिये जाने पर भी यीशु नाम से उपदेश दे रहे थे? प्रेरितों ने उत्तर दिया, "हमें मनुष्यों की आज्ञा से बढ़कर परमेश्वर की आज्ञा माननी चाहिए।"
5:30 gns9 प्रेरितों ने किसे यीशु को मार डालने का उत्तरदायी ठहराया? प्रेरितों ने उत्तर दिया कि महायाजक और महासभा के सदस्य यीशु को मार डालने के उत्तरदायी थे।
5:33 y5ho महासभा के सदस्यों पर इस कथन का कि वे यीशु को मार डालने के उत्तरदायी थे, क्या प्रतिक्रिया हुई? महासभा के सदस्य यह सुनकर जल गये और उन्हें मार डालना चाहा।
5:38 b9s2 गमलीएल ने महासभा को क्या सलाह दी? गमलीएल ने महासभा को प्रेरितों को अकेला छोड़ देने की सलाह दी।
5:39 bgfk गमलीएल ने महासभा को क्या चेतावनी दी कि उन्हें प्रेरितों को उखाड़ फेंकने की कोशिश समाप्त करनी होगी? गमलीएल ने महासभा को चेतावनी दी कि वे परमेश्वर से लड़ाई करना छोड़ दें।
5:40 jws3 उसके स्वामी ने उसके साथ क्या किया? महासभा ने प्रेरितों को पीटा और उन्हें यीशु के नाम से बातें न करने की आज्ञा देकर जाने दिया।
5:41 hisi प्रेरितों पर महासभा से प्राप्त बर्ताव की क्या प्रतिक्रिया हुई? प्रेरित इस बात से आनन्दित हुए कि वे यीशु के नाम के लिए निरादर के योग्य ठहरे।
5:42 z5ut महासभा से मिलने के बाद प्रेरितों ने प्रतिदिन क्या किया? प्रेरितों ने प्रतिदिन उपदेश दिया और सुसमाचार सुनाया कि यीशु ही मसीह है।
6:1 afh9 इब्रानियों के विरोध में यूनानी भाषा बोलने वालों ने क्या कुड़कुड़ाया? यूनानी भाषा बोलने वालों ने शिकायत की कि दैनिक भोजन वितरण में उनकी विधवाओं की सुधि नहीं ली जाती।
6:3 tof8 किसने सात मनुष्यों को खिलाने-पिलाने की सेवा के लिए चुना? चेलों (विश्वासियों) ने सात मनुष्य इस काम के लिए चुने। इन सात मनुष्यों को सुनाम वाला, पवित्र आत्मा और बुद्धि से परिपूर्ण होना था।
6:4 bb91 प्रेरित किस कार्य में लगे रहे? प्रेरित प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहे।
6:6 rhf9 जब विश्वासी उन सात मनुष्यों को लाए तो प्रेरितों ने क्या किया? प्रेरितों ने प्रार्थना की और उनके सिर पर हाथ रखे।
6:7 nn75 यरूशलेम में चेलों के साथ क्या हो रहा था? यरूशलेम में चेलों की गिनती याजकों समेत बहुत बढ़ती गई।
6:10 s9vh अविश्वासी यहूदियों और स्तिफनुस के वाद-विवाद में कौन जीत रहा था? अविश्वासी यहूदी उस ज्ञान और आत्मा से जिससे स्तिफनुस बातें करता था, सामना न कर सके।
6:14 lcsa झूठे गवाहों द्वारा स्तिफनुस पर क्या दोष लगाए गए? झूठे गवाहों ने दावा किया कि स्तिफनुस ने कहा कि यीशु नासरी इस जगह को ढा देगा और मूसा की रीतियों को बदल डालेगा।
6:15 fngf जब सब लोगों ने जो सभा में बैठे थे, स्तिफनुस की ओर ताका तो उन्होंने क्या देखा? उन्होंने उसका मुखड़ा एक स्वर्गदूत का सा देखा।
7:2 pas2 स्तिफनुस ने यहूदी लोगों के इतिहास के बारे में समीक्षा करते हुए प्रारम्भ में परमेश्वर की जो प्रतिज्ञा बताई वह किससे की गई थी? स्तिफनुस ने अपना इतिहास परमेश्वर के अब्राहम को दिए गए वायदे से प्रारम्भ करते हुए बताना शुरु किया।
7:5 yrep परमेश्वर की अब्राहम से क्या प्रतिज्ञा थी? परमेश्वर ने अब्राहम और उसके बाद उसके वंश को वह देश देने की प्रतिज्ञा की थी। परमेश्वर की प्रतिज्ञा असम्भव इसलिए लगती थी, क्योंकि अब्राहम के पास कोई सन्तान न थी।
7:6 inqo परमेश्वर ने क्या कहा कि, पहले अब्राहम के वंशजों के साथ चार सौ वर्ष तक क्या होगा? परमेश्वर ने कहा अब्राहम के वंशज पराये देश में चार सौ वर्ष तक दास रहेंगे।
7:8 r3mr परमेश्वर ने अब्राहम से क्या वाचा बाँधी? परमेश्वर ने अब्राहम से खतने की वाचा बाँधी।
7:9 nnwg यूसुफ किस प्रकार मिस्र में एक दास बन गया? उसके भाई उससे डाह करते थे और उसके मिस्र देश जाने वालों के हाथ बेच दिया।
7:10 cj0i यूसुफ किस प्रकार मिस्र देश पर हाकिम ठहराया गया? परमेश्वर ने फिरौन को अनुग्रह और बुद्धि दी और उसने यूसुफ को मिस्र देश पर हाकिम ठहरा दिया।
7:12 jvyv जब कनान में अकाल पड़ा तो याकूब ने क्या किया? याकूब ने अपने पुत्रों को मिस्र में भेजा क्योंकि उसने सुना कि वहाँ अनाज था।
7:14 nhih याकूब और उसके कुटुम्बी मिस्र को क्यों चले गए? यूसुफ ने अपने भाइयों द्वारा याकूब को मिस्र आने के लिए कहला भेजा था।
7:17 x6ph जब उस प्रतिज्ञा के पूरे होने का समय निकट आ गया जो परमेश्वर ने अब्राहम से की थी, तो मिस्र में इस्राएलियों की संख्या को क्या हुआ? मिस्र में इस्राएलियों की संख्या बढ़ गयी और वे बहुत हो गये।
7:19 s9r7 मिस्र के नये राजा ने किस प्रकार इस्राएलियों की संख्या को कम किया? मिस्र के नये राजा ने इस्राएलियों को अपने नवजात शिशुओं को फेंक देने की जबरदस्ती की ताकि वे जीवित न रहें।
7:21 dlz5 फेंक दिये जाने पर मूसा कैसे जीवित रहा? फिरौन की बेटी ने उसे उठा लिया और अपने बेटे की तरह उसे पाला।
7:22 ap4x मूसा की पढ़ाई कैसे हुई? मूसा को मिस्रियों की सारी विद्या पढ़ाई गई।
7:24 tfn0 जब मूसा चालीस वर्ष का हुआ तो उसने एक इस्राएली पर अन्याय होता देखकर क्या किया? मूसा ने इस्राएली को बचाया और मिस्री को मार दिया।
7:29 qrpc मूसा भागकर कहाँ गया था? मूसा वहां से भाग कर मिद्यान देश को चला गया।
7:30 wdju अब मूसा अस्सी वर्ष का हुआ, तो उसने क्या देखा? मूसा ने जलती हुई झाड़ी की ज्वाला में एक स्वर्गदूत को देखा।
7:34 gvef प्रभु ने मूसा को कहाँ जाने की आज्ञा दी और वहाँ परमेश्वर क्या करने जा रहा था? परमेश्वर ने मूसा को मिस्र जाने की आज्ञा दी क्योंकि परमेश्वर इस्राएलियों को बचाने जा रहा था।
7:36 sb8g मूसा ने जंगल में इस्राएलियों की कब तक अगुवाई की? मूसा ने जंगल में इस्राएलियों की अगुवाई चालीस वर्ष तक की।
7:37 n5gg मूसा ने इस्राएलियों से क्या भविष्यवाणी की? मूसा ने इस्राएलियों से भविष्यद्वाणी की कि ‘परमेश्वर तुम्हारे भाइयों में से तुम्हारे लिए मुझसा भविष्यद्वक्ता उठाएगा।
7:41 c7ki किस प्रकार इस्राएलियों ने अपना मन वापिस मिस्र की ओर लगाया? इस्राएलियों ने एक बछड़ा बनाया और उसकी मूरत के आगे बलि चढ़ाया।
7:42 n6is परमेश्वर ने उन इस्राएलियों से कैसी प्रतिक्रिया दिखाई जो उससे मुँह मोड़कर चले गए थे? परमेश्वर ने उनसे मुँह मोड़ लिया और उन्हें छोड़ दिया कि आकाशगण पूजें।
7:43 eblb परमेश्वर ने इस्राएलियों को कहाँ ले जाकर बसाने के लिए कहा? परमेश्वर ने इस्राएलियों को बाबुल के परे ले जाकर बसाने के लिए कहा।
7:44 xu54 परमेश्वर ने इस्राएलियों को जंगल में क्या बनाने को कहा जिसे वे बाद में अपने साथ इस देश में ले गए? इस्राएलियों ने जंगल में साक्षी का तंबू बनाया।
7:45 slx1 किसने अन्य जातियों को इस्राएलियों से पहले निकाल दिया? परमेश्वर ने अन्य जातियों को इस्राएलियों के साम्हने से निकाल दिया।
7:46 ys3h किसने परमेश्वर के लिए निवास स्थान बनाने को कहा और किसने सचमुच में परमेश्वर के लिए घर बनाया? दाऊद ने परमेश्वर के लिए निवास-स्थान बनाने को कहा और सुलैमान ने परमेश्वर के लिए एक घर बनाया।
7:49 yqsg परम प्रधान का सिंहासन कहाँ है? परम-प्रधान का सिंहासन स्वर्ग है।
7:51 fbmy स्तिफनुस ने लोगों पर अपने बाप-दादाओं की तरह किस बात को सदा करते रहने का आरोप लगाया? स्तिफनुस ने लोगों पर पवित्र-आत्मा का विरोध करने का आरोप लगाया।
7:52 l3hw स्तिफनुस ने लोगों को धर्मी जन के बारे में क्या दोषी ठहराया? स्तिफनुस ने लोगों से कहा कि उन्होंने उस धर्मी जन के साथ विश्वासघात करके पकड़वा दिया और मार डाला।
7:54 esn3 स्तिफनुस के दोषारोपण पर महासभा के सदस्यों की क्या प्रतिक्रिया हुई? महासभा के सदस्य जल गये और स्तिफनुस पर दाँत पीसने लगे।
7:55 rkrx स्तिफनुस ने क्या कहा कि उसने स्वर्ग की ओर देखने पर क्या देखा? स्तिफनुस ने कहा कि उसने यीशु को परमेश्वर के दाहिनी ओर खड़ा हुआ देखा।
7:57 pkk1 तब महासभा के सदस्यों ने स्तिफनुस को क्या किया? महासभा के सदस्य एक चित्त होकर उस पर झपटे, और उसे नगर से बाहर निकालकर पत्थरवाह करने लगे।
7:58 qgvr गवाहों ने स्तिफनुस को पत्थरवाह किये जाते समय अपने बाहरी कपड़े कहाँ रख दिए? गवाहों ने अपने बाहरी कपड़े शाऊल नामक एक जवान के पाँव के पास रख दिए।
7:60 skib मरने से पहले स्तिुफनुस ने आखिरी माँग क्या की? स्तिफनुस ने परमेश्वर से कहा कि यह पाप उन पर मत लगा।
8:1 tr39 शाऊल ने स्तिफनुस के पत्थरवाह किये जाने के बारे में क्या सोचा? शाऊल स्तिफनुस के वध से सहमत था। जिस दिन स्तिफनुस को पत्थरवाह किया गया उस दिन यरूशलेम की कलीसिया पर बड़ा उपद्रव होने लगा। यरूशलेम में विश्वासी यहूदिया और सामरिया देशों में तितर-बितर हो गये और सुसमाचार सुनाते हुए फिरे।
8:6 w6bl फिलिप्पुस ने जो कुछ कहा उस पर सामरिया के लोगों ने एक चित्त होकर मन क्यों लगाया? जब चेलों ने फिलिप्पुस द्वारा किए गए चिन्हों को देखा तो लोगों ने एक चित्त होकर मन लगाया।
8:9 olwo सामरिया के लोगों ने शमौन पर एक चित्त होकर मन क्यों लगाया? जब उन्होंने उसका जादू-टोना देखा तो एक चित्त होकर मन लगाया।
8:13 c8xr जब शमौन ने फिलिप्पुस का सुसमाचार सुना तो उसने क्या किया? शमौन ने भी विश्वास किया और बपतिस्मा लिया।
8:17 bqb1 जब पतरस और यूहन्ना ने सामरिया में विश्वासियों पर अपने हाथ रखे तब क्या हुआ? सामरिया में विश्वासियों ने पवित्र-आत्मा पाया।
8:18 ib97 शमौन ने प्रेरितों को क्या दिया? शमौन ने प्रेरितों को रुपए दिए ताकि उसके बदले में उसको हाथ रखकर पवित्र-आत्मा देने का वरदान मिले।
8:23 du6s जब शमौन ने प्रेरितों को रुपए दिए तो पतरस ने उसकी आत्मिक-दशा के बारे में क्या कहा? पतरस ने कहा कि शमौन पित्त की सी कड़वाहट और अधर्म के बन्धन में पड़ा है।
8:26 jhkh एक स्वर्गदूत ने फिलिप्पुस को क्या करने को कहा? एक स्वर्गदूत ने फिलिप्पुस को दक्षिण की ओर रेगिस्तानी मार्ग पर जाने को कहा जो गाजा को जाता है।
8:27 duwh फिलिप्पुस किससे मिला और वह मनुष्य क्या कर रहा था? फिलिप्पुस कूश देश से अपने रथ पर बैठकर और यशायाह भविष्यद्वक्ता की पुस्तक पढ़कर आते हुए एक महान अधिकारी खोजा से मिला।
8:30 a7k1 फिलिप्पुस ने उस मनुष्य से क्या प्रश्न पूछा? फिलिप्पुस ने उस मनुष्य से पूछा, "तू जो पढ़ रहा है क्या उसे समझता भी है?"
8:31 tjyu उस मनुष्य ने फिलिप्पुस को क्या करने को कहा? उस मनुष्य ने फिलिप्पुस को रथ में आकर वह समझाने को कहा जो वह पढ़ रहा था।
8:32 mnqv पवित्रशास्त्र से यशायाह पुस्तक के अध्याय से पढ़े जा रहे अध्याय में जिस मनुष्य का वर्णन हो रहा था, उसको क्या होता है? वह मनुष्य भेड़ के समान वध होने को पहुंचाया जाता है, किन्तु अपना मुंह नहीं खोलता।
8:34 l8hl धर्मशास्त्र से वह जो पढ़ रहा था उसके विषय में उस मनुष्य ने फिलिप्पुस से क्या प्रश्न पूछा? उस मनुष्य ने फिलिप्पुस से पूछा कि क्या वह भविष्यद्वक्ता अपने विषय में कह रहा है या किसी दूसरे मनुष्य के विषय में।
8:35 g3ta फिलिप्पुस क्या बताता है कि धर्मशास्त्र के यशायाह अध्याय में वह मनुष्य कौन था? फिलिप्पुस ने समझाया कि धर्मशास्त्र के यशायाह में वह मनुष्य यीशु था।
8:38 txvf तब फिलिप्पुस ने उस मनुष्य को क्या किया? फिलिप्पुस और खोजा दोनों पानी में उतरे और फिलिप्पुस ने उसे बपतिस्मा दिया।
8:39 qke7 फिलिप्पुस को क्या हुआ जब वह पानी से बाहर निकला? जब फिलिप्पुस पानी से बाहर आया तो प्रभु का आत्मा फिलिप्पुस को उठा ले गया। जब खोजा पानी से बाहर आया तो वह आनन्द करते हुए अपने मार्ग पर चला गया।
9:1 ciqr शाऊल ने यरूशलेम में महायाजक से क्या करने की आज्ञा माँगी? शाऊल ने महायाजक से दमिश्क आराधनालयों के नाम पर चिट्ठियाँ माँगी ताकि वह दमिश्क की यात्रा से इस पंथ के प्रत्येक को बाँधकर ला सके।
9:3 jlh6 जब शाऊल दमिश्क के पास पहुँचा, उसने क्या देखा? जब शाऊल दमिश्क के पास पहुँचा, उसने आकाश से अपने चारों ओर ज्योति चमकते हुए देखी।
9:4 a87b आवाज ने शाऊल से क्या कहा? आवाज ने शाऊल से कहा, "हे शाऊल, हे शाऊल तू मुझे क्यों सताता है? "
9:5 geb6 जब शाऊल ने पूछा, उससे कौन बोल रहा है, तो क्या उत्तर था? उत्तर था, "मैं यीशु हूँ; जिसे तू सताता है।"
9:8 om27 जब शाऊल भूमि पर से उठा तो उसे क्या हुआ? जब शाऊल भूमि पर से उठा तो उसे कुछ दिखाई न दिया।
9:9 sgsh तब शाऊल कहाँ गया और उसने क्या किया? तब शाऊल दमिश्क को गया और तीन दिन तक न खाया न पिया।
9:11 bazd प्रभु ने हनन्याह से क्या करने को कहा? प्रभु ने हनन्याह से कहा, जा और शाऊल पर हाथ रख ताकि शाऊल फिर से दृष्टि पाए।
9:13 qzmj प्रभु के लिए हनन्याह ने क्या परवाह दिखाई? हनन्याह को परवाह थी, कि शाऊल दमिश्क में उन सबको बाँधकर ले जाने आया है, जो प्रभु का नाम लेते हैं।
9:15 gugf प्रभु के पास शाऊल के लिए कौन सा विशेष कार्य था, जिसके लिए उसने कहा कि वह उसका चुना हुआ पात्र है? प्रभु ने कहा कि शाऊल उसके नाम को अन्य जातियों, राजाओं और इस्राएलियों के सामने प्रगट करने के लिए उसका चुना हुआ पात्र है।
9:16 s3es क्या प्रभु ने कहा शाऊल का विशेष कार्य आसान या कठिन होगा? प्रभु ने कहा कि शाऊल को उसके नाम के खातिर बहुत दुख उठाना पढ़ेगा।
9:19 yf0f शाऊल के ऊपर हनन्याह के हाथ रखने के बाद क्या हुआ? शाऊल के ऊपर हनन्याह के हाथ रखने के बाद शाऊल ने दृष्टि पायी, बपतिस्मा लिया और खाया।
9:20 tbhg शाऊल ने तुरन्त क्या करना प्रारम्भ कर दिया? शाऊल ने तुरन्त आराधनालयों में यह प्रचार करना प्रारम्भ कर दिया कि यीशु परमेश्वर का पुत्र है।
9:25 f9k5 जब यहूदियों ने आखिरकार शाऊल को मारने की योजना बनाई तो उसने क्या किया? जब यहूदियों ने शाऊल को मार डालने की योजना बनाई तो वह भाग निकला। उसको एक टोकरे में उसके चेलों ने बैठाकर शहरपनाह पर से लटकाकर उसे उतार दिया।
9:26 vvsw जब शाऊल यरूशलेम आया तो शिष्य उससे कैसे मिले? यरूशलेम में शिष्य उससे डरते थे।
9:27 scxo तब कौन शाऊल को प्रेरितों के पास लाया और समझाया कि दमिश्क में उसके साथ क्या हुआ? तब बरनबास शाऊल को प्रेरितों के पास लाया और समझाया कि दमिश्क में उसके साथ क्या हुआ।
9:29 r0tz शाऊल ने यरूशलेम में क्या किया? शाऊल ने निधड़क होकर यीशु के नाम का प्रचार किया।
9:31 otxr जब शाऊल को तरसुस भेज दिया गया तो यहूदिया, गलील और सामरिया में कलीसिया की दशा कैसी थी? यहूदिया, गलील और सामरिया में कलीसिया को चैन मिला, उसकी बढ़ोत्तरी होती गई और संख्या बढ़ती गई।
9:33 ute7 लुद्दा में ऐसा क्या हुआ कि वहाँ के सब लोग प्रभु की ओर फिरे? लुद्दा में पतरस ने एक लकवे के मारे हुए मनुष्य से बात की जिसे यीशु ने चंगा किया था।
9:36 n160 याफा में क्या हुआ कि बहुत से लोग प्रभु की ओर फिरे? पतरस ने याफा में तबीता नाम की मरी हुई स्त्री के लिए प्रार्थना की और उसे जिंदा कर दिया।
10:2 kbeb कुरनेलियुस किस प्रकार का व्यक्ति था? कुरनेलियुस धर्मी और परमेश्वर से डरने वाला, दयावान और सदैव परमेश्वर से प्रार्थना करने वाला व्यक्ति था।
10:4 xm1n स्वर्गदूत ने क्या कहा कि परमेश्वर ने कुरनेलियुस को याद किया? स्वर्गदूत ने कहा कि कुरनेलियुस की प्रार्थनाओं और निर्धनों को दिये गये दानों ने परमेश्वर को कुरनेलियुस का स्मरण कराया।
10:5 ca6z स्वर्गदूत ने कुरनेलियुस को क्या करने को कहा? स्वर्गदूत ने कुरनेलियुस से पतरस को याफा से लाने के लिए आदमी भेजने को कहा।
10:11 jvbg दूसरे दिन जब पतरस छत पर प्रार्थना कर रहा था, तो उसने क्या देखा? पतरस ने एक बहुत बड़ी चादर सब प्रकार के चौपायों, रेंगने वाले जन्तुओं और आकाश के पक्षियों से भरी हुई देखी।
10:13 bkhc जब पतरस ने वह दर्शन देखा, तो उसे क्या आवाज सुनाई दी? आवाज ने पतरस से कहा, "हे पतरस उठ, मार और खा।"
10:14 oaeg पतरस की आवाज के प्रति क्या प्रतिक्रिया थी? पतरस ने यह कहकर खाने से मना किया कि उसने कभी कोई अशुद्ध और अपवित्र वस्तु नहीं खाई है।
10:15 l5g4 इसके बाद आवाज ने पतरस से क्या कहा? आवाज ने कहा, "जो कुछ परमेश्वर ने शुद्ध ठहराया है, उसे तू अशुद्ध मत कर।"
10:20 ui9t जब कुरनेलियुस के भेजे हुए मनुष्य घर पर पहुंचे तो आत्मा ने पतरस से क्या कहा? पतरस से आत्मा ने नीचे जाने और भेजे हुए मनुष्यों के साथ हो लेने को कहा।
10:22 qga6 कुरनेलियुस के पास से आए हुए मनुष्यों ने पतरस को कुरनेलियुस के घर आकर क्या करने की उम्मीद की? कुरनेलियुस के पास से आए हुए मनुष्यों ने कुरनेलियुस के घर आकर पतरस से वचन सुनाने की उम्मीद की।
10:26 bba6 जब कुरनेलियुस ने पतरस के पाँवों पर गिरकर उसे प्रणाम किया तो पतरस ने क्या कहा? पतरस ने कुरनेलियुस को खड़ा होने को कहा क्योंकि वह एक मनुष्य ही था।
10:28 gvh1 पतरस क्या कर रहा था जिसे पूर्वकाल में यहूदियों को करने की आज्ञा न थी और अब वह उसको क्यों कर रहा था? पतरस अन्य जाति के लोगों से संगति कर रहा था क्योंकि परमेश्वर ने उसे बताया था कि किसी मनुष्य को अपवित्र या अशुद्ध न कहे।
10:35 e7fe पतरस ने किसके लिए कहा कि वह परमेश्वर को स्वीकृत है? पतरस ने कहा कोई भी जो परमेश्वर से डरता और धार्मिक कार्य करता है, वह परमेश्वर को स्वीकृत है।
10:38 m3o2 कुरनेलियुस के घर आये हुए लोगों ने यीशु के बारे में कौन सा संदेश पहले ही सुन रखा था? लोगों ने पहले ही सुन रखा था कि यीशु का पवित्र-आत्मा और सामर्थ्य से अभिषेक हुआ था और उसने उन सबको चंगा किया था जो सताए हुए थे, क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था।
10:40 vn6v पतरस ने किस बात की गवाही दी की कि यीशु के साथ उसकी मृत्यु के बाद क्या हुआ और पतरस इस बात को कैसे जानता था? पतरस ने गवाही दी कि परमेश्वर ने यीशु को तीसरे दिन जिलाया और पतरस ने उसके जी उठने के बाद उसके साथ खाया।
10:42 kcn3 पतरस ने क्या कहा कि यीशु ने उनको लोगों को प्रचार करने की आज्ञा दी है? पतरस ने कहा, यीशु ने उनको आज्ञा दी है कि प्रचार करो कि यीशु को परमेश्वर ने जीवतों और मरे हुओं का न्यायी ठहराया है।
10:43 mrwg पतरस ने किस चीज के लिए कहा कि प्रत्येक जो यीशु पर विश्वास करेगा, पायेगा? पतरस ने कहा कि प्रत्येक जो यीशु पर विश्वास करता है उसे पापों की क्षमा मिलेगी।
10:44 leon उन लोगों को क्या हुआ जो पतसर को जो अभी भी वचन सुना रहा था, सुन रहे थे? उन सभी पर जो पतरस से वचन को सुन रहे थे, पवित्र-आत्मा उतरा।
10:45 us7f वे विश्वासी जो खतना किए हुए समूह के थे, चकित क्यों हुए? वे विश्वासी जो खतना किए हुए समूह के थे चकित इसलिए हुए क्योंकि पवित्र-आत्मा का वरदान अन्य जातियों पर भी उण्डेला गया।
10:46 ibnl वे लोग ऐसा क्या कर रहे थे जिससे दिखाई दे कि पवित्र-आत्मा उन पर उतरा है? वे लोग अन्य भाषाओं में बोल रहे थे और परमेश्वर की स्तुति कर रहे थे जिससे दिखाई दे रहा था कि पवित्र-आत्मा उन पर उतरा है।
10:48 mz5i यह देखकर कि लोगों को पवित्र-आत्मा मिला है, पतरस ने क्या आज्ञा दी कि उनके साथ किया जाए? पतरस ने आज्ञा दी कि उन लोगों को यीशु के नाम में बपतिस्मा दिया जाए।
11:1 el7k क्या समाचार प्रेरितों और भाइयों ने यहूदिया में सुना? प्रेरितों और भाइयों ने यहूदिया में सुना कि अन्य जातियों ने भी परमेश्वर का वचन मान लिया है।
11:2 l1xw पतरस के खिलाफ़ यरूशलेम में ख़तना किए समूह के लोगों ने क्या आलोचना की थी? ख़तना किए समूह के लोगों ने पतरस की खतनारहित लोगों के साथ खाने के लिए आलोचना की।
11:4 h9i9 पतरस ने अपने खिलाफ़ आलोचना का उत्तर कैसे दिया? पतरस ने आलोचना का उत्तर चादर के दर्शन और अन्यजातियों के आत्मा से बपतिस्मे की व्याख्या कर के दिया।
11:18 jj8q ख़तना हुए समूह के लोगों के पतरस का उत्तर सुनने के बाद क्या निचोड़ निकाला? उन्होंने परमेश्वर की बड़ाई की और यह कहकर समाप्त किया कि परमेश्वर ने अन्यजातियों को भी जीवन के लिए मन फिराव का दान दिया है।
11:19 zb21 स्तिफनुस की मृत्यु के पश्चात् जो तित्तर-बित्तर हो गए थे उनमें से अधिकतर विश्वासियों ने क्या किया? अधिकतर तित्तर-बित्तर हो गए विश्वासियों ने यहूदियों के इलावा किसी अन्य को यीशु के विषय में वचन नहीं सुनाया।
11:20 zo35 क्या हुआ जब तित्तर-बित्तर हुए विश्वासियों में से कुछ ने यूनानियों को प्रभु यीशु का सुसमाचार सुनाया? जब उन्होंने प्रभु यीशु का सुसमाचार यूनानियों को सुनाया, तो बहुत लोग विश्वास करके प्रभु की ओर फिरे।
11:22 detm यरूशलेम के बरनबास के अन्ताकिया में यूनानी विश्वासियों को क्या बताया? बरनबास ने यूनानियों को मन से प्रभु यीशु मसीह से लिपटे रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
11:26 gfre किसने अन्ताकिया की कलीसिया में एक वर्ष व्यतीत किया? बरनबास और शाऊल ने अन्ताकिया की कलीसिया में एक वर्ष व्यतीत किया। चेले सबसे पहले अन्ताकिया में ही मसीही कहलाए।
11:28 xs02 अगबुस नाम के भविष्यवक्ता ने क्या भविष्यवाणी की? अगबुस ने भविष्यवाणी की कि सारे जगत में बड़ा अकाल पड़ेगा।
11:29 oo6r चेलों ने अगबुस की भविष्यवाणी पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की? चेलों ने बरनबास और शाऊल के हाथों यहूदिया में रहने वाले भाइयों के लिए कुछ मदद भेजी।
12:2 ci7p हेरोदेस राजा ने यूहन्ना के भाई याकूब के साथ क्या किया? हेरोदेस राजा ने यूहन्ना के भाई याकूब को तलवार से मरवा डाला।
12:3 bawq हेरोदेस राजा ने पतरस के साथ क्या किया? हेरोदेस ने पतरस को पकड़ कर जेल में डाल दिया ताकि फसह के बाद उसे लोगों के सामने लाए।
12:5 pwns कलीसिया पतरस के लिए क्या कर रही थी? कलीसिया लौ लगा कर पतरस के लिए प्रार्थना कर रही थी।
12:7 cyqw पतरस जेल से बाहर कैसे निकला? प्रभु का एक स्वर्गदूत उसे दिखाई पड़ा, उसकी जंजीरें गिर पड़ीं, और वह स्वर्गदूत के पीछे जेल से बाहर हो लिया।
12:13 ejsk जब पतरस उस घर में पहुँचा जहाँ विश्वासी प्रार्थना कर रहे थे, किसने दरवाज़ा खोला और उसने क्या किया? रूदे नाम की एक दासी सुनने को आई और दौड़कर भीतर गई और बताया कि पतरस दरवाज़े पर खड़ा है।
12:15 xh7v देमेत्रियुस की चिंता पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया जताई? पहले उन्होंने सोचा कि वह पागल हो गई है, पर फिर उन्होंने दरवाज़ा खोला और पतरस को देखा।
12:17 u1gh विश्वासियों को बताने के बाद कि उसके साथ क्या हुआ, पतरस ने उन्हें क्या करने के लिए कहा? पतरस ने उन्हें ये बातें याकूब और उसके भाइयों को बताने के लिए कहा।
12:19 cp63 उन पहरूओं का क्या हुआ जो पतरस की निगरानी कर रहे थे? हेरोदेस ने पहरूओं की जांच करके आज्ञा दी कि वे मार डाले जाएं।
12:22 kn4p जब हेरोदेस ने व्याख्यान देना शुरू किया तब लोगों ने क्या कहा? तब लोग पुकार उठे, "यह मनुष्य का नहीं, परमेश्वर का शब्द है"!
12:23 dw1h हेरोदेस के व्याख्यान के बाद उसे क्या हुआ, और क्यों? क्योंकि हेरोदेस ने परमेश्वर की महिमा नहीं की, परमेश्वर के स्वर्गदूत ने उसे मारा और उसे कीड़े पड़ गए।
12:24 y935 इस दौरान परमेश्वर के वचन के साथ क्या हो रहा था? परमेश्वर का वचन बढ़ता और फैलता गया।
12:25 bhbu बरनबास और शाऊल अपने साथ किसे ले गए? बरनबास और शाऊल, यूहन्ना जो मरकुस कहलाता है उसे अपने साथ ले गए।
13:2 k3m8 अन्ताकिया की कलीसिया उस समय क्या कर रही थी जब पवित्र आत्मा ने उनसे बातचीत की? अन्ताकिया की कलीसिया उपवास सहित प्रभु की आराधना कर रहे थे जब पवित्र आत्मा ने उनसे बात की। पवित्र आत्मा ने उनसे कहा कि बरनबास और शाऊल को उस काम के लिए अलग करने के लिए ।
13:3 yxol कलीसिया ने पवित्र आत्मा का कहा सुन कर क्या किया? कलीसिया ने उपवास और प्रार्थना कर के, बरनबास और शाऊल पर हाथ रख कर उन्हें विदा किया।
13:5 nr2u जब बरनबास और शाऊल सलमीस गए, तो उनके साथ कौन गया? सलमीस में, यूहन्ना मरकुस उनका सेवक था।
13:6 eand बार-यीशु कौन था? बार-यीशु एक झूठा यहूदी भविष्यवक्ता था और हाकिम के सम्पर्क में था।
13:7 yi1x हाकिम ने बरनबास और शाऊल को क्यों बुलाया? हाकिम ने बरनबास और शाऊल को इसलिए बुलाया क्योंकि वह परमेश्वर का वचन सुनना चाहता था।
13:9 jc41 शाऊल किस अन्य नाम से भी जाना जाता था? शाऊल को पौलुस के नाम से भी जाना जाता था।
13:10 b5zd पौलुस ने क्या किया जब बार-यीशु ने हाकिम को विश्वास करने से रोकना चाहा? पौलुस ने बार-यीशु से कहा कि वह शैतान की संतान है और वह कुछ समय के लिए अंधा हो जाएगा।
13:12 lqsr बार-यीशु का परिणाम देख कर हाकिम ने क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की? हाकिम ने विश्वास किया।
13:13 qb2y जब पौलुस और उसके साथी जहाज़ से पिरगा आए तो यूहन्ना मरकुस ने क्या किया? यूहन्ना मरकुस उन्हें छोड़कर यरूशलेम को लौट गया।
13:15 ougi पिसदिया के अन्ताकिया में कहाँ पौलुस को बोलने के लिए कहा गया था? पिसदिया के अन्ताकिया में, पौलुस को यहूदियों के आराधनालय में बोलने के लिए कहा गया था।
13:17 tzxm अपने उपदेश में पौलुस ने किस ऐतिहासिक घटना का वर्णन किया? पौलुस ने अपने उपदेश में इस्राएलियों के इतिहास का वर्णन किया।
13:23 wkfd परमेश्वर ने किसके द्वारा इस्राएलियों को उद्धारकर्ता दिया? राजा दाऊद के द्वारा परमेश्वर ने इस्राएलियों को उद्धारकर्ता दिया।
13:24 e8az पौलुस के अनुसार किसने आने वाले उद्धारकर्ता के लिए मार्ग तैयार किया था? पौलुस ने कहा कि यूहन्ना बप्तिस्मा देने वाले ने आने वाले उद्धारकर्ता के लिए मार्ग तैयार किया।
13:27 mu0v किस प्रकार लोगों और यरूशलेम के सरदारों ने भविष्यवक्ताओं की बातें पूरी कीं? लोगों और यरूशलेम के सरदारों के भविष्यवक्ताओं की कही बातें यीशु को मृत्यु के लिए दोषी ठहराकर पूरी कीं।
13:31 msyi अब लोगों में यीशु के गवाह कौन थे? जिन लोगों ने यीशु को मर कर जी उठने के पश्चात् देखा वही अब उसकी गवाही थे।
13:33 ypxp परमेश्वर ने किस प्रकार दिखाया कि उसने यहूदियों से किया अपना वायदा पूरा किया है? परमेश्वर ने यीशु को मरे हुओं में से जिलाकर दिखाया कि उसने यहूदियों से अपना वायदा निभाया है।
13:35 fibj परमेश्वर ने भजन संहिता में पवित्र जन से क्या वायदा किया? परमेश्वर ने वायदा किया कि वह अपने पवित्र जन को सड़ने न देगा।
13:38 krpx पौलुस ने हर एक विश्वास करने वाले के विषय में क्या घोषणा की? पौलुस ने हर एक विश्वास करने वाले के लिए पापों की क्षमा की घोषणा की।
13:40 ryqz पौलुस ने अपने सुनने वालों को क्या चेतावनी दी? पौलुस ने अपने सुनने वालों को चेतावनी दी कि उन लोगों जैसे न बनें जिनका वर्णन भविष्यवक्ताओं की पुस्तक में है,जो चर्चा सुन कर भी, विश्वास नहीं करते।
13:44 ijxu अन्ताकिया में, अगले दिन सब्त के दिन परमेश्वर का वचन सुनने कौन आया? अगले दिन प्राय: सब लोग सब्त के दिन परमेश्वर का वचन सुनने आए।
13:45 m4fz यहूदियों ने भीड़ को देख कर क्या प्रतिक्रिया की? यहूदी डाह से भर गए और पौलुस के उपदेश के विरोध में बोलने लगे, उसकी निन्दा करते हुए।
13:46 lklp पौलुस ने क्या कहा कि यहूदी परमेश्वर के वचन के साथ कर रहे थे जिसे परमेश्वर ने उनसे कहा था? परमेश्वर ने कहा कि यहूदी परमेश्वर के वचन को दूर कर रहे थे जिसे परमेश्वर ने उनसे कहा था।
13:48 r4kh जब अन्यजातियों ने देखा कि पौलुस उनकी ओर मुड़ रहा था तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी? अन्यजातीय आनन्दित हुए और परमेश्वर के वचन की बड़ाई करने लगे। जितने अनन्त जीवन के लिए ठहराए गए थे उन्होंने विश्वास किया।
13:50 f3q2 फिर यहूदियों ने पौलुस और बरनबास के साथ क्या किया? यहूदियों ने पौलुस और बरनबास के खिलाफ़ लोगों को भड़काया और नगर से बाहर फिकवा दिया।
13:51 kwux पौलुस और बरनबास ने इकुनियुम जाने से पहले क्या किया? पौलुस और बरनबास ने अन्ताकिया के लोगों के खिलाफ़ अपने पांवों की धूल को झाड़ा।
14:1 ct9g जब इकुनियुम में पौलुस और बरनबास के प्रचार को सुनकर बहुतों ने विश्वास किया तो विश्वास न करने वाले यहूदियों ने क्या किया? विश्वास न करने वाले लोगों ने अन्यजातियों के मन भाईयों के विरोध में भड़काए और उनके मन में कटुता उत्पन्न कर दी।
14:3 ka8j परमेश्वर ने अपने अनुग्रह के वचन पर गवाही कैसे दी? परमेश्वर ने पौलुस और बरनबास के हाथों से चिन्ह और अद्भुत काम करवाकर अपने अनुग्रह की गवाही दी।
14:5 kkbf पौलुस और बरनबास ने इकुनियुम क्यों छोड़ा? कुछ अन्यजातीय और यहूदियों ने अपने सरदारों को भड़का कर पौलुस और बरनबास पर पथराव करने और उनका अपमान करने की कोशिश की।
14:8 fakv पौलुस ने ऐसा क्या किया जिसके कारण लुस्त्रा में कोलाहल मच गया ? पौलुस ने जन्म से लंगड़े आदमी को चंगा कर दिया।
14:11 lkci लुस्त्रा के लोग पौलुस और बरनबास के लिए क्या करना चाहते थे? वे लोग ज्यूस के पुजारी के द्वारा पौलुस और बरनबास को बलिदान चढ़ाना चाहते थे।
14:14 m415 बरनबास और पौलुस ने लोगों की इच्छा जानकार किस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की? बरनबास और पौलुस ने अपने कपड़े फाड़े और, भीड़ की ओर लपक गए और पुकारकर कहने लगे कि उन्हें इन व्यर्थ वस्तुओं से अलग होकर जीवते परमेश्वर की ओर फिरना चाहिए।
14:16 m6wq पौलुस और बरनबास ने क्या बताया जो परमेश्वर ने बीते समय में अपने मार्गों में चलने वाली जातियों के लिए भी किया? परमेश्वर उन्हें वर्षा और फलवन्त ऋतु दे कर, उनके मन को भोजन और आनन्द से भरता रहा।
14:19 fof4 लुस्त्रा की भीड़ ने पौलुस के साथ बाद में क्या किया? लुस्त्रा की भीड़ ने बाद में पौलुस पर पथराव कर उसे घसीट कर नगर के बाहर छोड़ दिया।
14:20 iae0 जब चेले पौलुस के आस-पास खड़े थे तो उसने क्या किया? पौलुस उठा और नगर में चला गया।
14:22 jx8b क्या करके पौलुस के अनुसार चेले परमेश्वर के राज्य में प्रवेश पा सकते थे? पौलुस के अनुसार बड़ा क्लेश उठाकर चेलों को परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना चाहिए।
14:23 auoz पौलुस और बरनबास ने जाने से पहले विश्वासियों की प्रत्येक कलीसिया में क्या किया? हर एक कलीसिया में, पौलुस और बरनबास ने प्राचीन ठहराए, और उपवास सहित प्रार्थना करके उन्हें प्रभु के हाथों में सौंपा।
14:27 obh3 पौलुस और बरनबास ने अन्ताकिया वापिस आकर क्या किया? और जब वे अन्ताकिया लौटे, उन्होंने कलीसिया को बताया कि परमेश्वर ने कैसे उनके साथ होकर बड़े-बड़े काम किए,और कैसे अन्यजातियों के लिए विश्वास का द्वार खोला।
15:1 wk7k यहूदिया से आए कुछ लोगों ने भाईयों को क्या सिखाया? यहूदिया से आए कुछ लोगों के भाइयों को सिखाया कि यदि उन्होंने मूसा की रीति से ख़तना न किया हो तो वे उद्धार नहीं पा सकते।
15:2 ld6t भाइयों ने इस प्रश्न का किस प्रकार हल ढूँढने का निर्णय किया? भाइयों ने निश्चित किया कि पौलुस और बरनबास और कुछ और लोग यरूशलेम में प्रेरितों और प्राचीनों के पास जाएं।
15:3 uyem फीनीके और सामरिया से होते हुए, पौलुस और अन्यों ने क्या समाचार सुनाया? पौलुस और अन्यों ने अन्यजातीयों के मन फिराने का समाचार सुनाया।
15:5 utgz विश्वासियों के कौन से पंथ का विश्वास था कि अन्यजातियों को खतना करना चाहिए और मूसा की व्यवस्था का पालन करना चाहिए? फरीसियों के पंथ का विश्वास था कि अन्यजातियों को खतना कराना और मूसा की व्यवस्था का पालन करना चाहिए।
15:8 bf0q पतरस के अनुसार परमेश्वर ने अन्यजातियों के लिए क्या किया और उन्हें क्या दिया था? पतरस ने कहा परमेश्वर ने अन्यजातियों को पवित्र आत्मा दिया और विश्वास के द्वारा उनके मन को शुद्ध किया।
15:11 whal पतरस के अनुसार यहूदियों और अन्यजातीयों ने किस प्रकार उद्धार पाया? पतरस ने कहा कि यहूदी और अन्यजाति दोनों ने प्रभु यीशु के अनुग्रह द्वारा उद्धार पाया।
15:12 eb6n पौलुस और बरनबास ने कलीसिया को क्या बताया? पौलुस और बरनबास ने बताया कि किस प्रकार परमेश्वर ने अन्यजातियों में कैसे-कैसे बड़े चिन्ह और अद्भुत काम कर दिखाए।
15:13 ojci याकूब की भविष्यद्वाणी के अनुसार परमेश्वर किस चीज़ का पुनर्निर्माण करने वाला था और इसमें कौन-कौन शामिल होने वाले थे? भविष्यद्वाणी के अनुसार परमेश्वर दाऊद का गिरा हुआ डेरा उठाएगा और इसमें अन्यजातीय शामिल होंगे।
15:20 zk04 याकूब ने मन फिराने वाले अन्यजातीयों को क्या आज्ञा दी? याकूब ने आज्ञा दी कि मन फिराने वाले अन्यजातियों को मूरतों की अशुदधता और व्यभिचार और गला घोटे हुओं के मांस और लहू से परे रहना चाहिए।
15:28 gelz अन्यजातियों को लिखे पत्र में, कौन इस निर्णय से सहमत कहा जाता है कि अन्यजातियों को केवल कुछ आवश्यक आज्ञाएँ दी जानी चाहियें? पत्र के लेखकों और पवित्र आत्मा ने इस निर्णय से सहमति जताई।
15:31 big4 अन्यजातियों ने यरूशलेम से आए पत्र पर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की? अन्यजातियों ने पत्र के प्रोत्साहन से अत्यन्त आनन्द उठाया।
15:35 zjhr पौलुस और बरनबास ने अन्ताकिया में रहकर क्या किया? पौलुस और बरनबास ने परमेश्वर के वचन से उपदेश सुनाया और सिखाया।
15:36 jztr पौलुस ने बरनबास को क्या बताया कि वह क्या करना चाहता है? पौलुस ने बरनबास से कहा कि जिन-जिन नगरों में उन्होंने परमेश्वर का वचन सुनाया था वहां वापिस लौटकर भाइयों को देखें कि कैसे हैं।
15:37 knl1 पौलुस और बरनबास ने अलग-अलग दिशाओं में यात्रा करने का निश्चय क्यों किया? बरनबास मरकुस को साथ ले जाना चाहता था, पर पौलुस ने उसको साथ ले जाना अच्छा न समझा।
16:3 qf25 पौलुस ने तीमुथियुस को यात्रा पर साथ ले जाने से पहले उसके साथ क्या किया और क्यों? पौलुस ने तीमुथियुस का खतना किया क्योंकि उन जगहों में जो यहूदी थे वे जानते थे कि तीमुथियुस का पिता यूनानी था।
16:4 e9pi पौलुस ने मार्ग में आनेवाली कलीसियाओं को क्या निर्देश दिए? पौलुस ने उन विधियों को जो यरूशलेम के प्रेरितों और प्राचीनों ने ठहराईं थीं मानने के लिए निर्देशित किया।
16:9 a8r0 पौलुस को कैसे ज्ञात हुआ कि परमेश्वर ने उसे मकिदुनिया में सुसमाचार प्रचार के लिए बुलाया है? पौलुस ने दर्शन देखा कि मकिदुनी पुरुष खड़ा हुआ उसे सहायता के लिए पुकार रहा है।
16:13 h1u0 सब्त के दिन, पौलुस फिलिप्पी के दरवाज़े के बाहर, नदी के किनारे क्यों गए? पौलुस ने सोचा कि वहां प्रार्थना करने का स्थान होगा।
16:14 pybv पौलुस के बोलने के द्वारा परमेश्वर ने लुदिया नामक स्त्री के लिए क्या किया? प्रभु ने लुदिया का मन खोला ताकि पौलुस की बातों पर चित्त लगाए।
16:15 sexq पौलुस के नदी पर बोलने के पश्चात किसका बप्तिस्मा हुआ? पौलुस के बोलने के पश्चात् लुदिया और उसके घराने ने बप्तिस्मा लिया।
16:16 l5iv दासी जिसमें आत्मा थी अपने स्वामियों के लिए किस प्रकार धन कमा कर लाती थी? वह अपने स्वामियों के लिए भविष्य बता कर धन कमाती थी।
16:17 snj9 दासी के कई दिनों तक अपना पीछा करने के पश्चात् पौलुस ने क्या किया? पौलुस ने मुँह फेरकर उस आत्मा से कहा मैं तुझे यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देता हूँ उसमें से निकल जा।
16:21 atjo दासी के स्वामियों ने पौलुस और सीलास के खिलाफ़ क्या आरोप लगाया? उन्होंने पौलुस और सीलास पर आरोप लगाया कि वे ऐसी रीतियाँ बता रहे हैं जिन्हें करना या मानना रोमियों के लिए ठीक नहीं।
16:22 e3hh पौलुस और सीलास को हाकिमों ने क्या दण्ड दिया? उन्हें बेंत मारने की आज्ञा दी, बंदीग्रह में डाल दिया और उनके पाँव काठ में ठोक दिए।
16:25 xn8o पौलुस और सीलास आधी रात को बंदीग्रह में क्या कर रहे थे? वह प्रार्थना कर रहे और परमेश्वर के भजन गा रहे थे।
16:26 xcwj ऐसा क्या हुआ जिसके कारण दरोगा अपने आप को मार डालने की तैयारी करने लगा? एक बड़ा भूकम्प आया, बंदीग्रह के सारे द्वार खुल गए, और सबके बंधन भी खुल गए।
16:31 fq3y पौलुस और सीलास ने दरोगा को क्या उत्तर दिया? पौलुस और सीलास ने उत्तर दिया, "प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास कर तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा”।
16:33 gqap उस रात किसका बप्तिस्मा हुआ? उस रात दरोगा और उसके घराने का बप्तिस्मा हुआ।
16:35 bl59 किन बातों से डर कर हाकिमों ने पौलुस और सीलास को छोड़ देने की आज्ञा भेजी? हाकिम डरे हुए थे क्योंकि उन्हें यह बोध हो गया था कि उन्होंने दो निर्दोष रोमी नागरिकों को लोगों के सामने मारा है।
16:40 tn2y हाकिमों के नगर छोड़ कर चले जाने के आग्रह के पश्चात्, पौलुस और सीलास ने क्या किया? पौलुस और सीलास लुदिया के घर गए, भाईयों को शान्ति दी, और फिलिप्पी छोड़ कर चले गए।
17:1 md01 थिस्स्लुनीके में आकर, पौलुस सबसे पहले यीशु के विषय में वचन बताने कहाँ गया? पौलुस यहूदियों के आराधनालय यीशु के विषय में वचन बताने गया।
17:3 th45 पौलुस के अनुसार वचन में क्या आवश्यक था? पौलुस ने समझाया कि यीशु के लिए दुःख उठाना और मरे हुओं में से जी उठना आवश्यक था।
17:7 tn49 नगर के हाकिमों को पौलुस और सीलास के खिलाफ़ क्या दोष लगाया गया? पौलुस और सीलास पर आरोप लगाया गया कि वे कैसर की आज्ञाओं का विरोध करते हैं और कहते हैं कि एक और राजा है-यीशु।
17:10 ajz5 बिरीया आकर पौलुस और सीलास कहाँ गए? पौलुस और सीलास यहूदियों के आराधनालय गए।
17:11 dv0j बिरीया के लोगों ने पौलुस का सन्देश सुन कर क्या किया? बिरीया के लोगों ने वचन ग्रहण किया और पवित्र शास्त्रों में ढूँढ़ते थे कि ये बातें यूं हैं कि नहीं।
17:13 nqhz पौलुस को बिरीया क्यों छोड़ना पड़ा, फिर वह कहाँ गया? पौलुस को बिरिया छोड़ना पड़ा क्योंकि थिस्सलुनीके के यहूदियों ने लोगों को भड़काया और इसलिए पौलुस एथेंस चला गया।
17:17 njlx एथेंस आकर पौलुस कहाँ गया? पौलुस यहूदी आराधनालय में गया और चौक में ताकि परमेश्वर के वचन से वाद-विवाद कर सके।
17:19 fw2s आगे पौलुस को सिखाने के लिए कहाँ ले जाया गया? पौलुस को अरियुपगुस लाया गया ताकि आगे सिखा सके।
17:23 ot7e एथेंस में पौलुस ने कौन सी वेदी पाई, जिसकी व्याख्या वह लोगों को करना चाहता था? पौलुस ने एक ऐसी वेदी पाई जिस पर लिखा था, अनजाने ईश्वर के लिए, जिसकी व्याख्या वह लोगों को करना चाहता था।
17:25 dhr9 पौलुस के अनुसार सृष्टिकर्ता परमेश्वर लोगों को क्या देता है? पौलुस ने कहा जिस परमेश्वर ने सब वस्तुओं को बनाया, वह ही सबको जीवन, श्वास और सब कुछ देता है।
17:26 mwhe किस मूल से परमेश्वर ने सब लोगों की जातियां बनाईं हैं? एक ही मूल से परमेश्वर ने मनुष्य की सब जातियां बनाईं।
17:27 ur6k पौलुस के अनुसार परमेश्वर किसी से भी कितनी दूरी पर था? पौलुस ने कहा परमेश्वर किसी से भी दूर नहीं था।
17:29 d42n पौलुस के अनुसार हमें परमेश्वर के विषय में क्या नहीं समझना चाहिए? पौलुस ने कहा कि हमें परमेश्वर को मनुष्य द्वारा सोने, चांदी या पत्थर से मनुष्य की कारीगरी से बनाया नहीं समझना चाहिए।
17:30 uh4a परमेश्वर हर जगह अब मनुष्यों को क्या करने की आज्ञा देता है? परमेश्वर अब हर जगह मनुष्यों को मन फिराने की आज्ञा देता है।
17:31 r770 परमेश्वर ने किसके लिए एक दिन ठहराया है? परमेश्वर ने एक दिन ठहराया है जिसमें वह धर्म से जगत का न्याय करेगा। परमेश्वर ने यीशु को मरे हुओं में से जिलाकर प्रमाणित कर दिया है कि यीशु धर्म से जगत का न्याय करेगा।
17:32 fehz पौलुस के मरे हुओं के पुनरुत्थान के विषय में सुन कर कुछ लोगों ने क्या किया? मरे हुओं के पुनरुत्थान के विषय में सुन कर कुछ लोगों ने पौलुस का ठट्ठा किया।
17:34 omre क्या पौलुस की बात पर किसी ने विश्वास किया? हाँ, कुछ लोगों ने पौलुस का विश्वास किया और उनके साथ कई अन्य भी थे।
18:3 aeqo पौलुस ने अपनी उपजीविका के लिए क्या किया? पौलुस ने अपनी उपजीविका के लिए तम्बू बनाने का काम किया।
18:5 imw4 पौलुस ने कुरिन्थुस में यहूदियों को क्या गवाही दी? पौलुस ने यहूदियों को यीशु के ही मसीह होने की गवाही दी।
18:6 zf23 जब यहूदियों ने पौलुस को अस्वीकार कर दिया तो उसने क्या किया? पौलुस ने यहूदियों को कहा कि तुम्हारा लहू तुम्हारी गर्दन पर रहे, और फिर वह अन्यजातियों की ओर चला गया।
18:9 pavb पौलुस ने कुरिन्थुस में परमेश्वर से क्या प्रोत्साहन प्राप्त किया? परमेश्वर ने पौलुस से कहा कि चुप मत रह, क्योंकि वहाँ उसे कोई भी हानि नहीं पहुँचाएगा।
18:12 ud9z यहूदियों ने पौलुस के विरोध में हाकिम के सामने क्या दोष लगाए? यहूदियों ने आरोप लगाया कि पौलुस लोगों को समझाता है कि परमेश्वर की उपासना इस रीति से करें जो व्यवस्था के विपरीत है।
18:15 i9ba हाकिम ने पौलुस पर लगाए गए दोषों पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की? हाकिम ने कहा यदि उनका वाद-विवाद उनकी व्यवस्था के विषय में है तो वह न्यायी नहीं बनना चाहता।
18:18 isaa कौन से पति-पत्नी पौलुस के साथ इफिसुस गए? अक्विला और प्रिस्किल्ला पौलुस के साथ इफिसुस गए।
18:22 od14 इफिसुस छोड़ने के बाद सबसे पहले पौलुस किन दो स्थानों पर गया? इफिसुस छोड़ने के बाद पौलुस यरूशलेम और फिर अन्ताकिया गया।
18:25 kexe अपुल्लोस किन शिक्षाओं को अच्छी तरह से जानता था, और किन शिक्षाओं में उसे और दिशानिर्देश की आवश्यकता थी? अपुल्लोस यीशु के विषय में ठीक से जानता था, परन्तु वह केवल यूहन्ना के बपतिस्मे की बात जानता था।
18:26 n3vs अपुल्लोस के लिए अक्विला और प्रिस्किल्ला ने क्या किया? प्रिस्किल्ला और अक्विला उसे अपने साथ ले गए और परमेश्वर का मार्ग उसे और भी ठीक-ठीक बताया।
18:28 g8ib अपुल्लोस अपनी वाक्पटुता और पवित्र शास्त्र के ज्ञान से क्या करने में सक्षम था? अपुल्लोस सबके सामने बड़ी प्रबलता से पवित्र शास्त्र से प्रमाण दे कर कि यीशु ही मसीह है, निरुत्तर करता रहा।
19:2 fk1q जिन चेलों को पौलुस इफिसुस में मिला उन्होंने जब विश्वास किया तो किस विषय में सुना नहीं हुआ था? चेलों ने पवित्र आत्मा के विषय में नहीं सुना था।
19:4 ohsq यूहन्ना का बप्तिस्मा किस का बप्तिस्मा था? यूहन्ना का बप्तिस्मा मन फिराव का बप्तिस्मा था। यूहन्ना ने लोगों को कहा था कि जो मेरे बाद आने वाला है उस पर विश्वास करना।
19:5 hh75 पौलुस इफिसुस के चेलों को किसके नाम में बप्तिस्मा दिया? पौलुस ने उन्हें प्रभु यीशु के नाम का बप्तिस्मा दिया।
19:6 qqks बप्तिस्मा पाने वाले और जिन पर पौलुस ने हाथ रखा था उन लोगों का क्या हुआ? उन पर पवित्र आत्मा ठहरा और वे भिन्न-भिन्न भाषाएँ बोलने और भविष्यद्वाणी करने लगे।
19:9 aext जब कुछ यहूदी लोगों ने उसकी नहीं मानी और यीशु के मार्ग को बुरा कहने लगे तो पौलुस ने क्या किया? पौलुस ने उनको छोड़कर चेलों को अलग कर लिया और तुरन्नुस की पाठशाला में वाद-विवाद करने लगा।
19:12 zbgg पौलुस के हाथों परमेश्वर ने कौन सा विशेष आश्चर्यकर्म किया? जब पौलुस से रूमाल और अंगोछे लेकर, बीमारों को चंगा और दुष्टात्माओं को निकाला जाता था।
19:16 qiln झाड़-फूंक करने वाले सात यहूदी जिन्होंने प्रभु यीशु के नाम पर दुष्टात्मा निकालने की कोशिश की उनका क्या हुआ? दुष्टात्मा ने उन्हें वश में लाकर ऐसा उपद्रव किया कि वे नंगे और घायल होकर घर से निकल भागे।
19:19 xuv6 इफिसुस में अनेक जादू करने वालों ने क्या किया? जादू करने वालों में से बहुतों ने अपनी पोथियाँ सबके सामने जला दीं।
19:21 enqu यरूशलेम जाने के बाद पौलुस ने क्या बताया कि वह कहाँ जाएगा? पौलुस ने कहा कि यरूशलेम जाने के बाद वह रोम जाएगा।
19:26 j25e सुनार अरतिमिस ने अन्य कारीगरों को एकत्रित कर के क्या चिंता जताई? देमेत्रियुस की चिन्ता का विषय यह था कि पौलुस लोगों को सिखा रहा था कि जो हाथ की कारीगरी है वह ईश्वर नहीं, और यह कि अरतिमिस देवी को भी तुच्छ माना जाएगा।
19:28 m4ul देमेत्रियुस की चिंता पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया जताई? लोग क्रोध से भर गए और चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगे कि अरतिमिस महान है,और सारे नगर में कोलाहल मच गया।
19:30 hb74 पौलुस ने चाहते हुए भी भीड़ को सम्बोधित क्यों नहीं किया? चेलों और कुछ हाकिमों ने पौलुस से विनती की कि वहां न जाए।
19:38 pxll नगर के मन्त्री ने लोगों को दंगा करने की बजाए क्या करने को कहा? नगर के मन्त्री ने लोगों को कचहरी में अपना विवाद लाने को कहा।
19:40 z03z नगर के मन्त्री के अनुसार लोग किस संकट में थे? नगर के मन्त्री ने कहा कि लोग बलवे के कारण उन पर दोष लगाए जाने का डर है और इस भीड़ के इकट्ठा होने का कोई उत्तर नहीं है।
20:3 c4qn सीरिया के लिए जल यात्रा करने की अपेक्षा पौलुस अपनी योजना बदलकर मकिदुनिया होते हुए लौट आने के लिए क्यों विवश हुआ? सीरिया की ओर जाने पर था, तो यहूदी उसकी घात में लगे, इसलिये उस ने यह सलाह की कि मकिदुनिया होकर लौट आए।
20:7 chs8 सप्ताह के कौन से दिन पौलुस और अन्य विश्वासी रोटी तोड़ने के लिए एकत्रित होते थे? सप्ताह के पहले दिन पौलुस और अन्य विश्वासी रोटी तोड़ने के लिए इकट्ठे हुए।
20:9 vo0t उस जवान का क्या हुआ जो खिड़की से गिर गया जब कि पौलुस बात कर रहा था? जवान तीसरी अटारी पर से गिर पड़ा और मरा हुआ उठाया गया, पर पौलुस उतरकर उससे लिपट गया और लड़का जीवित हो गया।
20:16 gojw पौलुस को यरूशलेम जाने की जल्दी क्यों थी? पौलुस को यरूशलेम जाने की जल्दी थी क्योंकि वह वहां पिन्तेकुस्त के दिन रहना चाहता था।
20:18 gf4x किस विषय में पौलुस के अनुसार उसने यहूदियों और यूनानियों को चेतावनी दे दी थी जब उसने आसिया में प्रवेश किया? पौलुस ने कहा कि उसने यहूदियों और यूनानियों दोनों को मन फिराने और प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने की चेतावनी दी।
20:23 urul यरूशलेम जाते समय पवित्र आत्मा किस विषय में पौलुस को गवाही दे रही थी? पवित्र आत्मा पौलुस को गवाही दे रही थी कि बन्धन और क्लेश तेरे लिए तैयार है।
20:24 aly6 प्रभु यीशु से पौलुस ने क्या सेवकाई प्राप्त की थी? पौलुस की सेवकाई सुसमाचार पर गवाही देने के लिए जो उसने प्रभु यीशु से पाई है थी।
20:27 rgq5 पौलुस ने क्यों कहा कि वह किसी भी मनुष्य के लहू से निर्दोष है? पौलुस ने कहा कि वह किसी भी मनुष्य के लहू से निर्दोष है क्योंकि उसने परमेश्वर के सारे अभिप्राय उन्हें पूरी रीति से बताए थे।
20:28 ic88 पौलुस ने इफिसियों के प्राचीनों को उसके जाने के बाद क्या ध्यानपूर्वक करने का निर्देश दिया? पौलुस ने प्राचीनों को पूरे झुंड की चौकसी से निगरानी करने का निर्देश दिया।
20:30 r1kt पौलुस के अनुसार उसके जाने के बाद इफिसियों के प्राचीनो के बीच में क्या होगा? पौलुस ने कहा कि कुछ प्राचीन चेलों को अपने पीछे खींचने के लिए टेढ़ी-मेढ़ी बातें करेंगे।
20:32 t917 पौलुस ने इफिसियों के प्राचीनों को किसको सौंपा? पौलुस ने इफिसियों के प्राचीनों को परमेश्वर के हाथों में सौंपा।
20:34 liuz पौलुस ने काम को लेकर इफिसियों के सामने क्या उदाहरण पेश किया? पौलुस ने अपनी और अपने साथियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने हाथों से काम किया और निर्बलों की सहायता की।
20:38 mam1 इफिसियों के प्राचीनों को किस बात ने सबसे अधिक शोकित किया? इफिसियों के प्राचीनों ने सबसे अधिक इस बात का शोक किया कि पौलुस ने उनसे कहा कि तुम मेरा मुँह फिर न देखोगे।
21:4 hrt4 पौलुस को सूर के चेलों ने पवित्र आत्मा के द्वारा क्या कहा? चेलों ने आत्मा के सिखाए पौलुस को कहा कि वहां पाँव मत रखना।
21:11 kba9 अगबुस नामक भविष्यद्वक्ता ने पौलुस को क्या कहा? अगबुस ने बताया कि यरूशलेम में यहूदी पौलुस को बांधेंगे और उसे अन्यजातियों के हवाले कर देंगे।
21:13 zs5l जब हर एक ने पौलुस से यरूशलेम न जाने की विनती की तो पौलुस ने क्या कहा? पौलुस ने कहा कि वह प्रभु यीशु मसीह के नाम के लिए यरूशलेम में न केवल बांधे जाने वरन मरने के लिए भी तैयार है।
21:18 plgw यरूशलेम में आकर पौलुस किसे को मिला? पौलुस याकूब और प्राचीनों से मिला।
21:21 nell पौलुस के विरोध में यहूदियों ने क्या आरोप लगाए थे? यहूदियों ने पौलुस पर अन्यजातियों के मध्य रहते यहूदियों को मूसा से फिर जाने का आरोप लगाया।
21:24 q77v याकूब और प्राचीनों ने पौलुस को जिन चार मनुष्यों ने मन्नत मांगी थी उनके साथ जाकर अपने आप को शुद्ध करने के लिए क्यों कहा? वे चाहते थे कि सब जान जाएं कि पौलुस एक यहूदी के रूप में व्यवस्था को मानकर उसके अनुसार चलता है।
21:25 jsq6 याकूब के अनुसार विश्वासी अन्यजातियों को क्या करना चाहिए था? याकूब ने कहा कि अन्यजातियों को मूर्तियों के सामने बलि किए हुए मांस से, और लहू से, गला घोंटे हुओं के मांस से,और व्यभिचार से बचे रहें।
21:28 xojo आसिया के कुछ यहूदियों ने पौलुस के विरोध में मंदिर में क्या आरोप लगाए? यहूदियों ने पौलुस को व्यवस्था के विपरीत और यूनानियों को मन्दिर में ला कर मन्दिर को अपवित्र करने का आरोप लगाया।
21:31 uzkf आरोप लगाने के पश्चात् यहूदियों ने पौलुस के साथ क्या किया? यहूदी पौलुस को मंदिर के बाहर घसीट कर लाए और उसे मारने की कोशिश की।
21:36 bx1c जब सिपाही पौलुस को गढ़ में ले जाने लगे तो भीड़ क्या चिल्ला रही थी? भीड़ चिल्ला रही थी,"उसका अन्त कर दो!"
21:39 t5vt पौलुस ने पलटन के सरदार से क्या विनती की? पौलुस ने विनती की कि उसे लोगों से बात करने की आज्ञा दी जाए।
21:40 xs66 पौलुस ने यरूशलेम के लोगों से किस भाषा में बात की? पौलुस ने इब्रानी भाषा में यरूशलेम के लोगों से बात की।
22:2 d1u8 जब भीड़ ने पौलुस को इब्रानी में बात करते सुना, तो उन्होंने क्या किया? पौलुस को इब्रानी भाषा में बोलते देख वे चुप हो गए।
22:3 wceb पौलुस ने अपनी शिक्षा कहाँ पाई थी, उसका शिक्षक कौन था? पौलुस ने यरूशलेम में शिक्षा पाई, और गमलीएल उसका शिक्षक था।
22:4 wn9a पौलुस ने व्यवस्था पर चलने वाले लोगों के साथ कैसा बर्ताव किया? पौलुस ने व्यवस्था पर चलने वालों को सताव करके मरवा डाला और बंदीगृह में भिजवाया।
22:7 mrsj दमिश्क के निकट पौलुस को आकाश से चमकती ज्योति ने क्या कहा? आवाज ने शाऊल से कहा, "हे शाऊल, हे शाऊल तू मुझे क्यों सताता है? "
22:8 ranz पौलुस किसे सताया करता था? पौलुस यीशु नासरी को सताया करता था।
22:11 h1kk पौलुस देख क्यों नहीं पा रहा था? पौलुस उस ज्योति के तेज के कारण जो उसने दमिश्क के निकट आते हुए देखी थी, कुछ नहीं देख पा रहा था।
22:12 ie85 पौलुस को अपनी आँखों की ज्योति कैसे वापिस मिली? हनन्याह नाम का व्यवस्था के अनुसार का एक भक्त आया और खड़ा होकर उससे कहा,“हे भाई शाऊल, फिर देखने लग”।
22:16 hzo4 हनन्याह ने पौलुस को उठ कर क्या करने के लिए कहा और क्यों? हनन्याह ने पौलुस को उठ कर बप्तिस्मा लेने और अपने पापों को धो डालने के लिए कहा।
22:18 yb0t जब यीशु ने पौलुस से मंदिर में बात की, तो उसने क्या बताया कि यहूदी पौलुस की यीशु के विषय में गवाही पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे? यीशु ने कहा कि यहूदी यीशु के विषय में पौलुस की गवाही पर विश्वास नहीं करेंगे।
22:21 vtlc यीशु ने पौलुस को किस के पास भेजा? यीशु ने पौलुस को अन्यजातियों के पास भेजा।
22:23 rfxk पौलुस को अन्यजातियों के विषय में बात करते सुन कर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया की? लोग चिल्लाते और कपड़े फेंकते, आकाश में धूल उड़ाते थे।
22:25 sufi इससे पूर्व कि वे पौलुस को कोड़े मारते उसने उनसे क्या प्रश्न किया? पौलुस ने उनसे कहा, "क्या यह उचित है, कि तुम एक रोमी मनुष्य को, और वह भी बिना दोषी ठहराए हुए कोड़े मारो?"
22:28 bgx4 पौलुस रोमी नागरिक कैसे बना था? पौलुस जन्म से रोमी था।
22:30 nmft यह जानने के पश्चात् कि पौलुस एक रोमी नागरिक है पलटन के सरदार ने क्या किया? पलटन के सरदार ने उसके सारे बन्धन खोल दिए, और महायाजकों की सारी महासभा इकट्ठी होने की आज्ञा दी,और पौलुस को उनके मध्य खड़ा कर दिया।
23:1 w2rb महायाजक ने जो उसके पास खड़े थे उन्हें उसके चेहरे पर थप्पड़ मारने की आज्ञा क्यों दी? महायाजक गुस्से में था क्योंकि पौलुस ने कहा कि उसने परमेश्वर के लिए बिल्कुल सच्चे विवेक से जीवन बिताया है।
23:6 e5x8 किस कारण पौलुस ने सभा में कहा कि उसका मुक़दमा हो रहा है? पौलुस ने कहा कि पुनरुत्थान पर उसके भरोसे के कारण उसका मुक़दमा हो रहा है।
23:7 vbjy जब पौलुस ने अपने ऊपर मुक़दमा होने का कारण बताया तो सभा में किस बात को लेकर वाद-विवाद आरम्भ हुआ? सभा में झगड़ा होने लगा क्योंकि फरीसियों का मानना है कि पुनरुत्थान है पर सदूकी कहते हैं कि पुनरुत्थान नहीं है।
23:10 t71n पलटन का सरदार पौलुस को सभा से गढ़ वापिस क्यों ले गया? पलटन के सरदार को इस बात का डर था कि कहीं सभा के सदस्य उसके टुकड़े-टुकड़े न कर दें।
23:11 fygf उसी रात परमेश्वर ने पौलुस को क्या वचन दिया? परमेश्वर ने पौलुस को ढांढस बंधने को कहा क्योंकि उसे अभी यरूशलेम की तरह रोम में भी गवाही देनी थी।
23:12 crkr कुछ यहूदियों ने पौलुस के सम्बन्ध में क्या शपथ खाई? लगभग चालीस यहूदी जनों ने शपथ खाई कि जब तक वे पौलुस को मार न डालें वे न कुछ खाएँगे और न पीएंगे।
23:14 sq86 चालीस यहूदियों ने महायाजकों और पुरनियों के पास आकर क्या योजना बताई? उन्होंने महायाजकों और पुरनियों को कहा कि पौलुस को महासभा में लेकर आएं ताकि वे उसे यहाँ पहुँचने से पहले ही मार डालें।
23:16 u4ga पलटन के सरदार को चालीस यहूदियों की योजना के विषय में कैसे ज्ञात हुआ? पौलुस के भांजे ने योजना सुनी और जाकर पलटन के सरदार को इसके विषय में बताया।
23:23 dk7y पलटन के सरदार की चालीस यहूदियों की योजना जानने के पश्चात् क्या प्रतिक्रिया थी? पलटन के सरदार ने दो सूबेदारों को बुलाकर, बड़ी संख्या में पहरेदारों के साथ पौलुस को फेलिक्स हाकिम के पास कुशलता से रात के तीसरे पहर जाने की आज्ञा दी।
23:29 r5zf फेलिक्स हाकिम को लिखी चिट्ठी में, पलटन के सरदार ने पौलुस के विरोध में लगे आरोपों के विषय में क्या कहा? पलटन के सरदार ने कहा कि व्यवस्था के विवादों के विषय में उस पर दोष लगे हैं परन्तु मारे डाले जाने या बांधे जाने योग्य उसमें कोई दोष नहीं।
23:35 kxwm फेलिक्स ने कब पौलुस के मुक़दमे का निर्णय करना निश्चित किया? फेलिक्स ने कहा कि जब पौलुस के मुद्दई भी आ जाएँगे तो वह उसका मुक़दमा सुनेगा। पौलुस को हेरोदेस के किले में मुक़दमे की सुनवाई तक रखा गया।
24:5 nz90 यहूदियों ने पौलुस के विरोध में हाकिम के सामने क्या दोष लगाए? तिरतुल्लुस ने पौलुस पर यहूदियों से बलवा करवाने और मन्दिर को अशुद्ध करने के आरोप लगाए। तिरतुल्लुस ने कहा कि पौलुस नासरियों के कुपन्थ का मुखिया था।
24:12 nanl पौलुस के अनुसार उसने मन्दिर, आराधनालय, और नगर में क्या किया? पौलुस ने कहा कि उसने न तो किसी के साथ विवाद किया और न ही भीड़ लगाई।
24:14 f7c5 किस विषय में पौलुस ने कहा कि वह विश्वासयोग्य था? पौलुस ने कहा कि वह जो बातें व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों में लिखी है वे उन सब पर विश्वास करता है।
24:15 vfcu पौलुस ने यहूदियों को जो उस पर दोष लगाते थे क्या आशा दी? वे परमेश्वर पर धर्मी और अधर्मी दोनों के जी उठने के विषय में समान दृढविश्वास रखते हैं।
24:17 wtz1 पौलुस के अनुसार वह यरूशलेम क्यों आया था? पौलुस के अनुसार वह अपने लोगों को दान पंहुचाने और भेंट चढ़ाने आया था।
24:18 noov पौलुस के अनुसार जब उसे आसिया के कुछ यहूदियों ने मन्दिर में पाया तो वह वहां क्या कर रहा था? पौलुस ने कहा कि वह मन्दिर में शुद्धिकरण समारोह में था जब उसे वहां पाया गया।
24:22 kl23 फेलिक्स हाकिम को किस विषय में पहले से अच्छी तरह पता था? फेलिक्स हाकिम इस पंथ के विषय में अच्छे से जानता था। फेलिक्स ने कहा कि जब पलटन का सरदार लुसियास यरूशलेम से आएगा तब वह पौलुस के मुक़दमे का निर्णय करेगा।
24:24 b5dy कुछ दिनों के पश्चात् पौलुस ने फेलिक्स को किस विषय में बताया? पौलुस ने फेलिक्स को यीशु मसीह में विश्वास, धर्म, संयम और आने वाले न्याय के विषय में बताया।
24:25 ctik पौलुस की बात पर फेलिक्स ने क्या प्रतिक्रिया की? फेलिक्स ने भयभीत हो कर उसे उस समय जाने के लिए कहा।
24:27 vap7 दो वर्ष के पश्चात्, जब नया हाकिम आया तो फेलिक्स पौलुस को बन्दी ही क्यों छोड़ गया? फेलिक्स पौलुस को बन्दी ही छोड़ गया क्योंकि वह यहूदियों को खुश करना चाहता था।
25:3 iwcx महायाजक और यहूदियों के प्रमुख ने फेस्तुस से क्या विनती की? उन्होंने फेस्तुस से विनती की कि पौलुस को यरूशलेम बुलाए ताकि वे उसे रास्ते में ही मार डालें।
25:5 zf56 फेस्तुस ने महायाजक और यहूदियों के प्रमुख को क्या करने के लिए कहा? फेस्तुस ने उन्हें कैसरिया जाने के लिए कहा, जहाँ फेस्तुस स्वयं जा रहा था, ताकि वे वहां पौलुस पर दोष लगा सकें।
25:9 aovz पौलुस का कैसरिया में मुक़दमा सुनते हुए, फेस्तुस ने पौलुस से क्या प्रश्न पूछा? फेस्तुस ने पूछा कि क्या वह चाहता है कि उसे यरूशलेम ले जाकर उसका निर्णय किया जाए। फेस्तुस ने पौलुस से यह प्रश्न यहूदियों को खुश करने की इच्छा से पूछा।
25:10 xqar फेस्तुस के प्रश्न पर पौलुस की क्या प्रतिक्रिया थी? पौलुस ने कहा कि उस ने यहूदियों का कुछ अपराध नहीं किया है, और उसने कैसर के द्वारा न्याय किए जाने की दुहाई दी।
25:12 n7h2 फेस्तुस ने पौलुस के मुक़दमे के साथ क्या करने का निर्णय लिया? फेस्तुस ने निर्णय सुनाया कि यदि पौलुस कैसर के पास ही जाना चाहता है तो उसे कैसर के पास ही ले जाया जाएगा।
25:16 o1er फेस्तुस ने दण्ड देने के लिए किस रोमी रीति के विषय में बताया? फेस्तुस ने कहा कि रोमी, अपराधियों को उस पर दोष लगाने वालों के द्वारा लगाए दोषों के लिए आमने-सामने खड़े होकर अपना पक्ष रखने का अवसर देते हैं।
25:19 dxks फेस्तुस के अनुसार यहूदियों ने पौलुस पर क्या दोष लगाए थे? फेस्तुस ने कहा कि जो दोष उसपर लगाए गए है वे उनके मत के और यीशु नामक किसी मनुष्य के विषय में जो मर गया था और जिसके जीवित होने का पौलुस दावा करता था, विषय में विवाद था।
25:26 meza फेस्तुस पौलुस को राजा अग्रिप्पा के सामने पेश करने क्यों लाया? फेस्तुस राजा अग्रिप्पा की सहायता चाहता था कि कैसर के सामने पौलुस के मुक़दमे के विषय में कुछ तर्कसंगत लिखने को मिले।
25:27 y8ht फेस्तुस के अनुसार कैसर के पास भेजते समय क्या करना उसे व्यर्थ जान पड़ा? फेस्तुस ने कहा कि पौलुस के खिलाफ़ जो दोष लगाएं हैं उन्हें न बताना व्यर्थ जान पड़ता है।
26:3 r17o पौलुस राजा अग्रिप्पा के सामने अपना प्रतिवाद रखने में क्यों प्रसन्न था? पौलुस राजा अग्रिप्पा के सामने अपना प्रतिवाद प्रस्तुत करने इ लिए बहुत खुश था क्योंकि अग्रिप्पा यहूदी व्यवहारों और विवादों को जानता था।
26:5 u4k0 यरूशलेम में पौलुस का जीवन आरम्भ ही से कैसे रहा? पौलुस अपने धर्म के सबसे कट्टर पंथ, फरीसी आचरण के अनुसार चला।
26:6 avrz परमेश्वर की कौन सी प्रतिज्ञा की आशा के कारण पौलुस के अनुसार वह और यहूदी आशा लगाए हैं? पौलुस के अनुसार वह और यहूदी पुनरुत्थान की प्रतिज्ञा पर आशा लगाए बैठे हैं।
26:9 mgyd मन फिराने से पहले, पौलुस यीशु नासरी के नाम के विरोध में क्या कर रहा था? पौलुस बहुत से पवित्र सन्तों को बंदीगृह में डालता, उनके मारे जाने पर उनके विरोध में सम्मति देता और यहाँ तक कि बाहर के नगरों में जाकर भी उनको ताड़ना देता।
26:13 bqqn पौलुस ने दमिश्क के मार्ग में क्या देखा? पौलुस ने मार्ग में सूर्य के तेज से भी बढ़कर एक ज्योति देखी।
26:14 c8g9 पौलुस ने दमिश्क के मार्ग में क्या सुना? पौलुस ने सुना,“हे शाऊल, हे शाऊल! तू मुझे क्यों सताता है?”
26:15 s155 पौलुस से दमिश्क के मार्ग में कौन बात कर रहा था? पौलुस से दमिश्क के मार्ग में यीशु बात कर रहा था।
26:16 ov45 पौलुस को यीशु ने क्या नियुक्त किया? यीशु ने पौलुस को सेवक और अन्यजातियों के लिए गवाह नियुक्त किया।
26:18 ig03 यीशु अन्यजातियों को क्या ग्रहण करवाना चाहता था? यीशु ने कहा वह चाहता था कि अन्यजातियाँ अपने पापों की क्षमा और परमेश्वर से मीरास पाएं।
26:20 vi7f पौलुस के अनुसार कौन सी दो बातों का उसने जहाँ भी गया प्रचार किया? पौलुस के अनुसार उसने लोगों से मन फिराने और परमेश्वर की ओर मुड़ने के लिए, और मन फिराव के योग्य काम करने के लिए कहा।
26:22 f39o भविष्यद्वक्ताओं और मूसा ने क्या कहा था जो होने वाला है? भविष्यद्वक्ताओं और मूसा ने कहा था कि मसीह को दुःख उठाना होगा, मरे हुओं में से जी कर उठेगा और यहूदियों और अन्यजातियों में ज्योति का प्रचार करेगा।
26:24 ooa8 पौलुस की सफाई सुन कर फेस्तुस ने क्या सोचा? फेस्तुस ने सोचा कि पौलुस पागल हो गया था।
26:28 x66b पौलुस की राजा अग्रिप्पा के लिए क्या इच्छा थी? पौलुस की इच्छा थी कि राजा अग्रिप्पा मसीही हो जाए।
26:31 wbjz अग्रिप्पा, फेस्तुस और बिरनीके पौलुस पर लगे आरोपों के विषय में किस निर्णय पर पहुंचे? वे सब इस बात पर सहमत थे कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया जो मृत्यु दण्ड, या बन्दीग्रह में डालने योग्य हो, यदि यह कैसर की दुहाई न देता तो छूट सकता था।
27:3 dat2 सूबेदार यूलियुस ने रोम की यात्रा के आरम्भ में पौलुस से किस प्रकार का बर्ताव किया? यूलियुस ने पौलुस पर कृपा कर के उसे मित्रों के यहाँ जाने दिया कि उसका सत्कार किया जाए।
27:7 mcbj किस टापू के आस-पास पौलुस का जहाज़ को मुश्किल का सामना करना पड़ा? जहाज़ को क्रेते के टापू के पास चलने में कठिनाई हुई।
27:10 y95c सूबेदार यूलियुस ने यात्रा जारी रखने के विषय में पौलुस द्वारा दी गई चेतावनी की ओर ध्यान क्यों नहीं दिया? यूलियुस ने पौलुस की चेतावनी की ओर इसलिए ध्यान नहीं दिया क्योंकि उसने जहाज़ के स्वामी की बातों को बढ़कर माना।
27:14 df4h समुंद्री यात्रा की अच्छी शुरुआत के बाद किस हवा ने जहाज़ को थपेड़े मारना शुरू कर दिया? अच्छी शुरुआत के पश्चात्, यूरकुलीन कहलाने वाली हवा ने जहाज़ पर लगना शुरू कर दिया।
27:20 x7to कई दिनों के पश्चात्, जहाज़ के मल्लाहों ने आशा छोड़ दी? कई दिनों के पश्चात्, मल्लाहों ने बचने की सारी आशाएं छोड़ दीं।
27:22 ctmt परमेश्वर के स्वर्गदूत ने जहाज़ यात्रा के विषय में क्या सन्देश दिया? परमेश्वर के स्वर्गदूत ने कहा कि वह और सारे मल्लाह बच जाएंगे, पर जहाज़ टूट जाएगा।
27:27 rrbt चौदहवीं रात को आधी रात में, मल्लाहों के क्या अनुमान लगाया कि जहाज़ को क्या हो रहा है ? मल्लाहों ने अनुमान लगाया कि वे किसी देश के निकट पहुँच रहे हैं।
27:30 oob4 मल्लाह क्या करने की सोच रहे थे? मल्लाह जहाज़ छोड़कर भागना चाहते थे।
27:31 v1um पौलुस ने सूबेदार और सिपाहियों को मल्लाहों के विषय में क्या बताया? पौलुस ने सूबेदार और सिपाहियों को बताया कि ये जहाज़ पर न रहें तो तुम भी नहीं बच सकते।
27:33 gy86 जब भोर होने को था तो पौलुस ने क्या करने के लिए हर किसी को समझाया? पौलुस ने हर किसी को भोजन करने के लिए समझाया।
27:39 o4lm मल्लाहों के दल ने जहाज़ को किस प्रकार समुंद्र तट पर लगाने का निर्णय किया, और क्या हुआ? मल्लाहों के दल ने सीधे समुंद्र तट की ओर जहाज़ ले जाने का निर्णय किया, पर जहाज़ का गलही तो धक्का खाकर गड गई और टल न सकी परन्तु पिछाड़ी लहरों के बल से टूटने सी लगी।
27:42 ib8e इस समय सिपाही बन्दियों के साथ क्या करने जा रहे थे? सिपाही बन्दियों को मार डालने का विचार करने लगे ताकि उनमे से कोई बच न निकले।
27:43 higt सूबेदार ने सिपाहियों की योजना को क्यों रोका? सूबेदार ने सिपाहियों की योजना को रोका क्योंकि वह पौलुस को बचाना चाहता था।
27:44 r7bc जहाज़ के सब लोग किस प्रकार सुरक्षित ज़मीन पर आए? जो कोई तैर सकते थे पहले किनारे पर गए, फिर बाकी कोई पटरों और जहाज़ की अन्य वस्तुओं के द्वारा भूमि पर बच निकले।
28:2 kx97 माल्टा टापू के निवासियों ने पौलुस और उसके जहाज़ के सवारों के साथ कैसा व्यवहार किया? वहां के निवासियों ने उन पर अनोखी कृपा की।
28:4 l5kz जब लोगों ने पौलुस के हाथ में सांप लटकता हुआ देखा तो क्या सोचा? लोगों ने सोचा कि पौलुस हत्यारा है जिसे न्याय के कारण जीवित न रहने दिया।
28:6 pl2u जब लोगों ने देखा कि सांप ने पौलुस को नहीं काटा तो उन्होंने क्या सोचा? लोगों ने सोचा कि पौलुस कोई देवता है।
28:8 nnhx जब पौलुस ने पुबलियुस के पिता को ठीक कर दिया जो टापू का प्रधान था तो फिर क्या हुआ? उस टापू के अन्य लोग जो बीमार थे आए और चंगाई पाई।
28:11 pq7v पौलुस और अन्य माल्टा नामक टापू पर कितने दिन रहे? पौलुस और अन्य सदस्य माल्टा नामक टापू पर तीन माह तक रहे।
28:15 h38k पौलुस ने रोमी भाइयों को देखकर क्या किया जो उसे मिलने आए थे? जब उसने भाइयों को देखा, उसने परमेश्वर का धन्यवाद किया और ढाढस बांधा।
28:16 svvq रोम में बन्दी के रूप में पौलुस के रहन-सहन की क्या व्यवस्था थी? पौलुस को एक सिपाही के साथ जो उसकी रखवाली करता था अकेले रहने की आज्ञा हुई।
28:20 ub33 पौलुस ने रोम में यहूदियों के प्रमुख को अपने जंजीरों में जकड़े होने का क्या कारण बताया? पौलुस ने यहूदियों के प्रमुख को बताया कि उसे इस्राएल की आशा के लिए उसे जंजीरों में जकड़ा हुआ है।
28:22 l37f रोम में यहूदियों के प्रमुख इसाई मत के विषय में क्या जानते थे? रोम में यहूदियों के प्रमुख जानते थे कि हर जगह लोग इस मत के विरोध में बातें करते हैं।
28:23 se7n जब यहूदियों के प्रमुख पौलुस को उसके रहने के स्थान पर मिलने आए, तो पौलुस ने सुबह से शाम क्या करने की कोशिश की? पौलुस ने उन्हें मूसा की व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों से समझा-समझा कर भोर से सांझ तक वर्णन करता रहा।
28:24 mq0o पौलुस की प्रस्तुति पर यहूदियों के प्रमुख की क्या प्रतिक्रिया थी? कुछ यहूदी प्रमुखों ने उन बातों को मान लिया, जबकि अन्यों ने विश्वास न किया।
28:25 oirj पौलुस द्वारा पवित्र शास्त्र से दिए गए अंतिम हवाले में उसने उन यहूदी प्रमुखों को क्या कहा जिन्होंने विश्वास नहीं किया था? पवित्र शास्त्र से पौलुस द्वारा दिए गए अंतिम हवाले के अनुसार वे जिन्होंने विश्वास नहीं किया उन्होंने परमेश्वर के वचन की ओर से कान बंद और आँखे मूँद लीं हैं।
28:28 kqqf पौलुस के अनुसार परमेश्वर का उद्धार का सन्देश कहाँ भेजा गया है और उस पर क्या प्रतिक्रिया होगी? पौलुस ने कहा कि परमेश्वर के उद्धार का सन्देश अन्यजातियों के पास भेजा गया है और वे सुनेगें।
28:31 ccoh पौलुस जब रोम में बन्दी था तो क्या करता था? पौलुस ने परमेश्वर के राज्य का प्रचार किया और प्रभु यीशु मसीह के विषय में निडर होकर सिखाया। उसे किसी ने भी नहीं रोका।