STR_hi_tw/bible/kt/sonofgod.md

50 lines
7.1 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2020-11-22 22:09:52 +00:00
# परमेश्वर का पुत्र, पुत्र
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
## तथ्य:
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
“परमेश्वर का पुत्र” इसका सन्दर्भ यीशु, परमेश्वर का वचन, से है जो संसार में मानव रूप धारण करके आया उसे प्रायः “पुत्र” भी कहा गया है.
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
* परमेश्वर के पुत्र में पिता परमेश्वर का सम्पूर्ण स्वभाव है, और वह  स्वयं ही परमेश्वर है.
* पिता परमेश्वर, पुत्र परमेश्वर, तथा पवित्र आत्मा परमेश्वर एक ही मूलतत्त्व के हैं.
* मानव पुत्रों भिन्न, परमेश्वर का पुत्र हमेशा अस्तित्व में है.
* आरंभ में परमेश्वर का पुत्र ब्रह्माण्ड की रचना करने में, पिता और पवित्र आत्मा के साथ सक्रिय था.
* यीशु परमेश्वर पुत्र होने के कारण पिता परमेश्वर से प्रेम करता है और उसकी आज्ञाओं का पालन करता है और उसका पिता परमेश्वर उससे प्रेम करता है.
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
## अनुवाद के सुझाव:
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
* “परमेश्वर का पुत्र” के लिए “पुत्र” ही अनुवाद करना सर्वोत्तम शब्द है जो लक्षित भाषा में मानवीय पुत्र के लिए काम में लिया जाता है.
* सुनिश्चित करें कि “पुत्र” शब्द का अनुवादित शब्द उस शब्द से सुसंगत हो जिसे  पिता के अनुवाद में काम में लिया गया है और ये शब्द पिता-पुत्र का संबन्ध दर्शाने के लिए लक्षित भाषा में अति सामान्य शब्द है.
* “पुत्र” शब्द को यदि कुछ इस प्रकार लिखा जाए कि उससे उसकी परमेश्वर होने की विशिष्टता प्रकट हो तो उचित होगा जैसे अंग्रेजी भाषा में “एस” अक्षर को बड़ा लिख सकते हैं.
* "पुत्र" शब्द  "परमेश्वर का पुत्र" का लघु रूप है, खासकर जब यह उसी संदर्भ में प्रकट होता है जिसमें "पिता" की चर्चा हो रही है.
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://*/ta/man/translate/translate-names))
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
(यह भी देखें: [मसीह](../kt/christ.md), [पूर्वजों](../other/father.md), [परमेश्वर](../kt/god.md), [परमेश्वर पिता](../kt/godthefather.md), [पवित्र आत्मा](../kt/holyspirit.md), [यीशु](../kt/jesus.md), [पुत्र](../kt/son.md), [परमेश्वर के  पुत्र।](../kt/sonsofgod.md))
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
## बाइबल संदर्भ:
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
* [1 यूहन्ना 04:10](rc://*/tn/help/1jn/04/010)
* [प्रे.का. 09:20](rc://*/tn/help/act/09/20)
* [कुलुस्सियों 01:17](rc://*/tn/help/col/01/17)
* [गलतियों 02:20](rc://*/tn/help/gal/02/20)
* [इब्रानियों 04: 14](rc://*/tn/help/heb/04/14)
* [यूह. 03:18](rc://*/tn/help/jhn/03/18)
* [लूका 10:22](rc://*/tn/help/luk/10/22)
* [मत्ती 11:27](rc://*/tn/help/mat/11/27)
* [प्रकाशितवाक्य 02:18](rc://*/tn/help/rev/02/18)
* [रोमियो 08:29](rc://*/tn/help/rom/08/29)
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
## बाइबल कहानियों के उदाहरण:
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
* **[22:05](rc://*/tn/help/obs/22/05)** स्वर्गदूत ने समझाया, "पवित्र आत्मा तुम्हारे पास आएगा, और परमेश्वर की शक्ति तुम पर छाया करेगी. इसलिए बच्चा पवित्र होगा, "परमेश्वर का पुत्र.."
* **[24:09](rc://*/tn/help/obs/24/09)**परमेश्वर ने यूहन्ना से कहा था, “पवित्र आत्मा नीचे उतरेगा और उस एक पर ठहरेगा जिसे तू बपतिस्मा देगा. वह **परमेश्वर का पुत्र** है."
* **[31:08](rc://*/tn/help/obs/31/08)** चेले चकित थे। उन्होंने यीशु की आराधना की, और कहा, "सचमुच, तू **परमेश्वर का पुत्र** हैं।";
* **[37:05](rc://*/tn/help/obs/37/05)** मार्था ने उत्तर दिया, "हां, स्वामी! मेरा विश्वास है कि तू  मसीहा है, **परमेश्वर का पुत्र.**"
* **[42:10](rc://*/tn/help/obs/42/10)** इसलिये तुम जाओ, सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ और उन्हें पिता, और **पुत्र**, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो, और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ."
* **[46:06](rc://*/tn/help/obs/46/06)** तुरन्त ही, शाऊल दमिश्क के यहूदियों में  प्रचार करने लगा कि, "यीशु **परमेश्वर का पुत्र** है!"
* **[49:09](rc://*/tn/help/obs/49/09)** परन्तु परमेश्वर ने जगत में हर एक से इतना प्रेम रखा कि उसने अपना एकमात्र **पुत्र** दे दिया कि जो कोई यीशु में विश्वास करे, वह अपने पापों का  लिए दंड नहीं  पाएगा, परन्तु वह हमेशा के लिए परमेश्वर के साथ जीवित रहेगा.
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
## शब्द तथ्य:
2018-02-06 21:10:25 +00:00
2020-11-22 22:09:52 +00:00
* स्ट्रोंग्स : H426, H430, H1121, H1247, G2316, G5207