# यीशु द्वारा पतरस के लिए प्रार्थना [38-09] # ![Image](https://api.unfoldingword.org/obs/jpg/1/en/360px/obs-en-38-09.jpg) __पतरस__ ने उत्तर दिया, "यदि सारे __तुझे छोड़__ जाए, तो भी मैं ऐसा न करूँगा!" इस पर __यीशु__ ने पतरस से कहा, "__शैतान__ __तुम लोगों पर पूरी तरह से हावी हो जाना चाहता है__, लेकिन मैंने तेरे लिए __प्रार्थना की__ है __कि तेरा__ __विश्वास__ __बना ____रहे__ । लेकिन तब भी, इससे पहले कि __मुर्गा बाँग दे__, तू तीन बार मेरा इनकार करेगा।" ## महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश: ## * __[[:hi:obs:notes:key-terms:peter|पतरस ]]__ * __[[:hi:obs:notes:key-terms:jesus|यीशु ]]__ * __[[:hi:obs:notes:key-terms:satan|शैतान ]]__ * __[[:hi:obs:notes:key-terms:pray|प्रार्थना की]]__ * __[[:hi:obs:notes:key-terms:faith|विश्वास]]__ ## अनुवाद के लिए नोट्स: ## * __तुझे छोड़ दें__ – अर्थात, “अकेला छोड़ दोगे” या कि, “मुझे त्याग दोगे।” __[[:hi:obs:notes:frames:38-08|[38-08]]]__. * __तुम लोगों पर हावी होना चाहता ____है__ –अर्थात, "तुम्हे पूरी तरह अपने वश में करना चाहता है" या फिर, "तुम्हे पूरी तरह से अपना दास बनाना चाहता है। स्पष्ट है कि "तुम लोगों" बहुवचन है जबकि इसके बाद आनेवाले "तेरे" और "तेरा" एकवचन। * __कि तेरा विश्वास बना ____रहे__ –अर्थात, "कि तू मुझ पर विश्वास करना न छोड़े।" * __मुर्गा बाँग ____दे__ –मुर्गे अकसर भोर के पहले पहर में बाँग देते हैं। बात को और अधिक स्पष्ट करने के लिए आप इसे यूँ लिखें,"कल तड़के मुर्गे के बाँग देने से पहले।"