# शाऊल ने दाऊद का पीछा किया [17-04] # ![Image](https://api.unfoldingword.org/obs/jpg/1/en/360px/obs-en-17-04.jpg) __दाऊद__ के प्रति लोगों का प्रेम देख कर __शाऊल__ को जलन होने लगी। शाऊल ने कई बार उसकी हत्या करने की कोशिश की, जिस कारण दाऊद उसकी नज़रों से छिप गया। एक दिन, दाऊद को मारने के इरादे से शाऊल उसे खोज रहा था। शाऊल से बचने के लिए दाऊद जिस गुफा में छिपा हुआ था, शाऊल ठीक उसी गुफा में गया, लेकिन उसे देख न सका। इस समय दाऊद शाऊल के बहुत नज़दीक था और उसे मार सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। __शाऊल को यह प्रमाणित करने__ के लिए कि __राजा__ बनने के लिए वह कभी __शाऊल की हत्या नहीं करेगा____, __ दाऊद ने उसके कपडे का बस टुकडा भर ही काटा। __महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश____:__ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:saul|शाऊल]]____ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:love|प्रेम]]____ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:david|दाऊद]]____ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:king|राजा]]____ __अनुवाद के लिए नोट्स____:__ * __एक दिन__ - ये शब्द घटना के अतीत में होने का संकेत तो देते हैं, लेकिन किसी विशिष्ट तिथि का उल्लेख नहीं करते। कई भाषाओ में कहानियों की शुरुआत अकसर इन्ही शब्दों के साथ की जाती है। * __शाऊल को यह प्रमाणित करने के लिए__ - अर्थात, "शाऊल को भरोसा दिलाने के लिए" या फिर, "शाऊल को दिखाने के लिए।" * __राजा बनने के लिए__ - जिस व्यक्ति को परमेश्वर ने इस्राएल का राजा होने के लिए चुना है, उसकी हत्या करके दाऊद अपने परमेश्वर का अनादर नहीं करना चाहता था।