# मुक्तिदाता [16-03] # ![Image](https://api.unfoldingword.org/obs/jpg/1/en/360px/obs-en-16-03.jpg) __परमेश्वर ने तब एक मुक्तिदाता दिया __ जिसने उन्हें शत्रुओं से छुड़ाया और उनकी भूमि में शान्ति को स्थापित किया। लेकिन लोग फिर से __परमेश्वर को भूल गए __ और मूरतों की __आराधना करने __ लगे। इसलिए परमेश्वर ने पास ही रहनेवाले शत्रुओं, __मिद्यानियों __ द्वारा उन्हें पराजय दिलाई। __महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश____:__ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:god|परमेश्वर]]____ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:deliverer|मुक्तिदाता]]____ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:peace|शान्ति]]____ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:worship|आराधना करना]]____ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:idol|मूरतों]]____ * ____[[:hi:obs:notes:key-terms:midian|मिद्यानियों]]____ __अनुवाद के लिए नोट्स____:__ * __परमेश्वर____.....____ने दिया__ - इसका अनुवाद करते समय "चुना" या "नियुक्त किया" भी लिखे सकते हैं। * __शान्ति स्थापित किया__ - इसका अनुवाद ऐसे भी कर सकते हैं : "लोगो को भयमुक्त जीवन दिया," या फिर, "लड़ाई का अंत किया," या कि, "उनके शत्रुओं को हमला करने से रोक दिया।" * __भूमि__ - इसका आशय परमेश्वर द्वारा अब्राहम को दी गयी कनान, अर्थात वाचा की भूमि से है। * __लोग परमेश्वर को भूल गए__ - अर्थात, "लोगो ने परमेश्वर को याद करना और उसके आज्ञाओं का पालन करना छोड़ दिया।"