# परमेश्वर द्वारा वाचा को नया बनाना [05-03] # ![Image](https://api.unfoldingword.org/obs/jpg/1/en/360px/obs-en-05-03.jpg) परमेश्वर ने कहा, ‘‘मैं सर्वशक्तिमान __[[:hi:key-terms:god|परमेश्वर]]__ हूँ। मैं तेरे साथ __[[:hi:key-terms:covenant|वाचा]]__ बाँधूंगा।’’ इसके बाद __[[:hi:key-terms:abraham|अब्राम]]__ ने भूमि पर गिर कर प्रणाम किया। परमेश्वर ने अब्राम को बताया, ‘‘तू __कई जातियों का पिता__ होगा। मैं तुझे और तेरे __[[:hi:key-terms:descendant|वंशजों]]__ को __[[:hi:key-terms:canaan|कनान]]__ की भूमि मीरास में दूँगा और __मैं सदा के लिए उनका परमेश्वर__ __रहूँगा__ । तू __अपने परिवार के हर पुरुष सदस्य__ का __[[:hi:key-terms:circumcise|खतना]]__ करना।’’ ## महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश: ## * __[परमेश्वर ](https://door43.org/en/obs/notes/key-terms/god)__ * __[वाचा ](https://door43.org/en/obs/notes/key-terms/covenant)__ * __[अब्राम ](https://door43.org/en/obs/notes/key-terms/abraham)__ * __[वंशज ](https://door43.org/en/obs/notes/key-terms/descendant)__ * __[कनान ](https://door43.org/en/obs/notes/key-terms/canaan)__ * __[खतना ](https://door43.org/en/obs/notes/key-terms/circumcise)__ ## अनुवाद के लिए नोट्स: ## * __कई जातियों का पिता__ - अब्राम के कई वंशज होंगे, और उनके पास अपनी भूमियाँ होंगी और वे स्वयं राज करेंगे। वे और अन्य लोग अब्राम को अपने पूर्वज के रुप में याद करेंगे और सम्मान देंगे। * __मैं सदा के लिए उनका परमेश्वर रहूँगा__ - इसे ऐसा भी कह सकते हैं कि ‘‘मैं उनका परमेश्वर रहूँगा जिसकी वे आराधना करेंगे।’’ * __अपने परिवार के हर पुरुष सदस्य__ - इसे ऐसे भी कह सकते है। कि ‘‘तेरे परिवार का लड़का और पुरुष।’’ इसमें अब्राम के सेवक और उसके वंशज भी शामिल थे।