RepoConversions_hi_obs-tn/content/17/12.md

19 lines
2.2 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2017-09-05 22:26:07 +00:00
# दाऊद द्वारा ऊरिय्याह कि हत्या [17-12] #
![Image](https://api.unfoldingword.org/obs/jpg/1/en/360px/obs-en-17-12.jpg)
__बतशेबा का__ पति, जिसका नाम उरिय्याह था, __दाऊद के__ बेहतरीन सिपाहियों में से एक था। दाऊद ने उरिय्याह को युद्ध क्षेत्र से वापिस बुलवा कर अपने पत्नी के साथ होने को कहा। लेकिन उरिय्याह ने बाकी सिपाहियों को युद्ध में छोड़ कर घर जाने से मना कर दिया। इसलिए दाऊद ने उरिय्याह को फिर युद्ध में भेज दिया और सेनापति से उसे ऐसी जगह पर रखने को कहा जहां पर शत्रु सबसे अभिक प्रबल था, जिससे कि वह मारा जाए।
__महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश____:__
* ____[[:hi:obs:notes:key-terms:bathsheba|बतशेबा का]]____
* ____[[:hi:obs:notes:key-terms:uriah|उरिय्याह]]____
* ____[[:hi:obs:notes:key-terms:david|दाऊद के]]____
__अनुवाद के लिए नोट्स____:__
* __अपनी पत्नी के साथ होने को__ - अर्थात, "घर लौट कर पत्नी के करीब होने को कहा।" दाऊद चाहता था कि लोगों को, विशेषकर उरिय्याह को यह विश्वास हो जाए की बतशेबा की कोख में उरिय्याह की संतान थी।
* __जहां शत्रु सबसे अधिक प्रबल था__ - अर्थात, युद्ध क्षेत्र की एक ऐसी जगह जहां पर सबसे अधिक लड़ाई चल रही थी।