BCS_India_hi_iev_lev_book/lev/3.json

21 lines
4.4 KiB
JSON

{
"1": "जब तुम यहोवा के लिए मेल की बलि चढ़ाओ तब अपने पशुओं में से एक बैल या गाय ले आना परन्तु वह निर्दोष हो। ",
"2": "उस पशु को पवित्र-तम्बू के द्वार पर लाना और उसके सिर पर अपने हाथ रखना। तब उसकी बलि दे करके उसका लहू एक पात्र में ले कर हारून का कोई पुत्र, याजकों में से एक, उस लहू को वेदी के चारों ओर छिड़क दे। ",
"3": "उस भेंट में से एक भाग याजक को दिया जाए कि वह उसे आग में जला दे। यह भाग होगा पशु के भीतर की सब चर्बी और भीतरी अंगों पर लगी चर्बी। ",
"4": "गुर्दे और ऊपर चढ़ी हुई चर्बी तथा कलेजे की चर्बी। ",
"5": "याजक इन सबको पशु के अन्य अंगों के साथ वेदी पर पूर्ण रूप से जला दे। यह यहोवा के लिए सुखदायक हवन होगा। ",
"6": "यदि यहोवा के साथ मेल की बलि भेड़ या बकरी हो तो वह भी निर्दोष हो। ",
"7": "यदि तुम मेम्ना बलि करो तो उसे पवित्र-तम्बू के द्वार पर यहोवा को चढ़ाओ और उस मेम्ने के सिर पर हाथों को रख कर उसकी बलि देना। उसका लहू एक पात्र में लो। ",
"8": "तब याजक उस लहू को ले कर वेदी पर चारों ओर छिड़के। ",
"9": "उस बलि के इन अंगों को यहोवा के लिए बलि करनाः उसकी चर्बी, उसकी पूँछ को रीढ़ की हड्डी के पास से काट लेना और उसके शरीर के भीतर की सब चर्बी, ",
"10": "नीचे के भाग में चर्बी वाले गुर्दे और कलेजे की झिल्ली। ",
"11": "याजक इन सबको यहोवा के लिए वेदी पर चढ़ाए। यह सब तुम्हारे भोज्य पदार्थों में से हों। ",
"12": "यदि तुम बकरा बलि करो तो उसे यहोवा के पास लाओ। ",
"13": "उसके सिर पर अपने हाथ रखो और पवित्र-तम्बू के सामने बलि देना। हारून का एक पुत्र उसका लहू ले कर वेदी के चारों ओर छिड़के। ",
"14": "उस बलि-पशु के इन अंगों को यहोवा के लिए होम करने के लिए अलग कर लेनाः पशु के भीतर की सारी चर्बी और अंगों पर चढ़ी हुई चर्बी। ",
"15": "कमर से चर्बी चढ़े हुए गुर्दे और कलेजे की चर्बी। ",
"16": "याजक इन सबको यहोवा के लिए वेदी पर जलाए। यह सब भोजन सामग्री का भाग हो जो यहोवा के लिए अच्छी सुगन्ध ठहरे। बलि-पशु की सारी चर्बी यहोवा की है। ",
"17": "यह आज्ञा तुम्हारे और तुम्हारी संतानों के लिए सदा पालन करने के लिए है। तुम न तो चर्बी खाओगे और न ही लहू।",
"front": "\\p "
}