BCS_India_hi_iev_lev_book/lev/20.json

31 lines
9.0 KiB
JSON

{
"1": "और यहोवा ने मूसा से कहा, ",
"2": "“इस्राएलियों से कह, ‘इस्राएली हो या उनके मध्य निवास करने वाला परदेशी, यदि वह अपनी सन्तान को मोलेक देवता के सम्मुख भेंट चढ़ाए तो वह मार डाला जाए। उस पर पथराव किया जाए। ",
"3": "ऐसे व्यक्ति को मैं त्याग दूँगा कि वह मेरी प्रजा का भाग न हो। ",
"4": "यदि उसके नगरवासी मोलेक को चढ़ाई गई उसकी सन्तान की बलि को अनदेखा करके उसे पथराव नहीं करते, ",
"5": "तो मैं स्वयं उसे और उसके कुल को दण्ड दूँगा। मेरी आज्ञा है कि उसको समाज से निकाल दिया जाए। इसी प्रकार, वे सब जो मुझसे भक्ति का त्याग कर मोलेक की पूजा करते हैं, मुझसे दण्ड पाएँगे। ",
"6": "मरे हुओं की आत्माओं से परामर्श खोजने वालों से सम्पर्क करने वालों या आत्माओं को साध कर भविष्य बताने वालों से सम्पर्क करने वालों को मैं त्याग देता हूँ। उन्हें समाज से निकाल दिया जाए। ",
"7": "मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ। इसलिए मेरे सम्मान के निमित्त पवित्र रहो कि मेरी निज प्रजा ठहरो। ",
"8": "मेरी प्रत्येक आज्ञा का पालन करने में सतर्क रहना। मैं यहोवा हूँ जिसने तुम्हें अन्य जातियों से अलग किया है कि तुम मेरा सम्मान करो। ",
"9": "यदि कोई अपने पिता या अपनी माता को श्राप देता है तो वह मार डाला जाए। वह स्वयं अपनी हत्या का दोषी होगा। ",
"10": "यदि कोई किसी की पत्नी के साथ व्यभिचार करे तो वे स्त्री और पुरुष दोनों मार डाले जाएँ। ",
"11": "यदि कोई पुरुष अपने पिता की पत्नियों में से किसी एक के साथ सोता है तो वह अपने पिता का अपमान करता है। वे स्त्री और पुरुष दोनों मार डाले जाएँ। अपनी हत्या के वे ही दोषी होंगे। ",
"12": "यदि कोई पुरुष अपनी बहू के साथ सोता है तो वे दोनों मार डाले जाएँ। उन्होंने भलाई को बुराई में बदला है। दोनों मृत्यु दण्ड के योग्य हैं। ",
"13": "यदि दो पुरुष साथ सोते हैं तो उनके इस घृणित कार्य के लिए वे दोनों मार डाले जाएँ। अपनी हत्या के वे स्वयं दोषी होंगे। ",
"14": "यदि कोई पुरुष किसी स्त्री और उसकी माता दोनों से विवाह करता है तो वह कुकर्म है। तीनों को जला कर मार दिया जाए जिससे कि तुम्हारे मध्य कोई ऐसा कुकर्म न करे। ",
"15": "यदि कोई पुरुष पशु के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए तो वह पुरुष एवं पशु दोनों मार डाले जाएँ। ",
"16": "इसी प्रकार किसी पशु के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाली स्त्री और वह पशु दोनों को मार डाला जाए। उनकी हत्या उन्हीं के सिर पर हो। ",
"17": "यदि कोई पुरुष अपने पिता या माता की पुत्री के साथ सोता है तो वह अपमानजनक बात है। वे मेरे समाज से निकाल दिए जाएँ। बहन के साथ सोने के कारण वह पुरुष दोषी है। ",
"18": "किसी स्त्री के साथ उसके मासिक दिनों के समय सोने पर उन दोनों स्त्री-पुरुष, ने उनका लहू दिखाया है। वे दोनों मेरे समाज से निकाल दिए जाएँ। ",
"19": "अपने पिता या अपनी माता की बहन के साथ कोई न सोए क्योंकि यह एक निकट सम्बन्धी का अपमान है। वह पुरुष और वह स्त्री दोनों दण्ड के योग्य हैं। ",
"20": "अपनी चाची-ताई के साथ सोने वाले पुरुष और उस स्त्री दोनों को मैं सन्तान रहित मार कर दण्ड दूँगा। ",
"21": "भाई के जीवनकाल में उसकी पत्नी से विवाह करके पुरुष घृणित कार्य करता है। वे दोनों बिना सन्तान मरेंगे। ",
"22": "मेरी सब आज्ञाओं और विधियों का गम्भीरता से पालन करना जिससे कि तुम उस देश से निकाले न जाओ जहाँ मैं तुम्हें ले जा रहा हूँ। ",
"23": "जिस देश में तुम प्रवेश करोगे उस देश के निवासियों के कार्यों की नकल नहीं करना क्योंकि उनके ऐसे ही घृणित कार्यों के कारण मैं उनको निकाल दूँगा। ",
"24": "मैंने तुमसे कहा है कि तुम उनके देश पर अधिकार करोगे। मैं तुम्हें वह उपजाऊ देश दूँगा। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जिसने तुम्हें सब जातियों से अलग कर लिया है। ",
"25": "तुम्हें मेरे द्वारा स्वीकार्य तथा अस्वीकार्य पशु-पक्षियों में अन्तर करना सीखना है। इसलिए किसी भी अशुद्ध पशु-पक्षी या रेंगने वाले जीव-जन्तु को खा कर अशुद्ध मत होना। ",
"26": "तुम्हारा जीवन आचरण ऐसा हो कि मेरे सम्मान के निमित्त एक अलग जाति ठहरो क्योंकि मैं यहोवा स्वयं अलग हूँ। और सब कुछ अपने नाम के लिए ही करता हूँ। मैंने तुम्हें सब जातियों में से चुनकर अलग किया है क्योंकि तुम मेरे हो। ",
"27": "तुम में जो भी मरे हुओं की आत्माओं या अन्य किसी आत्मा से सम्पर्क करे उसे पथराव करके मार डालो। उनकी हत्या उन्हीं के सिर पर हो।’”",
"front": "\\p "
}